अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में स्वास्थ्य निदेशालय के ऑफिस में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने तीन मंजिल को अपने आगोश में ले लिया और इस आग में तीनों मंजिल में रखे हुए तक़रीबन सभी सामान जलकर खाक हो गए.सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 24 से अधिक गाड़ियों ने आग पर कई घंटों के भारी मशक्कत के बाद काबू पाया।इस आग में करोड़ों के नुक्सान होने की आशंका हैं और दफ्तरों में रखे हुए कंप्यूटर ,सीपीयू , फर्नीचर व अन्य कीमती दस्तावेज जल कर खाक हो गई।
दमकल कर्मियों के मुताबिक करीब 1:15 बजे निदेशालय के ऑफिस में आग लगने की सूचना मिली। बहु मंजिला बिल्डिंग होने की वजह से मौके पर हाईराइज लिफ्ट सहित करीब 25 फाइटर टेंडर को मौके पर भेजा गया. फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. लेकिन बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी हैं. आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगते ही बिल्डिंग में मौजूद सभी कर्मचारी और अधिकारी समय रहते हुए बाहर निकलने में कामयाब रहे और मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी।