Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली मनोरंजन

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने की लोक संगीत के ऊपर जम कर डांस-अब तक इस वायरल वीडियो 4 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हेंडल पर एक शानदार वीडियो शेयर किया हैं जिसमें वह स्वंय अपने परिजनों के साथ पहाड़ी कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किए गए  गीतों पर गजब का डांस करती हुई नजर आ रहीं हैं। इस दृश्य को आप इस वायरल वीडियो में देखेंगें तो आप बिल्कुल तनाव मुक्त हो जाएंगे।


इस वीडियो को कंगना रनौत ने कल शाम रविवार को सांय 7 बज कर 44 मिनट पर शेयर की हैं और अब तक इस वीडियो को 3 लाख 93 हजार व्यूज हो चुके हैं और हजारों के तादाद में लोग रिट्वीट और कमेंट कर चुके हैं। इस वायरल वीडियो को देख कर आपको शिमला की यादें ताजा हो जाएगी।
कंगना रनौत ने अपने कैप्शन इंग्लिश में लिखा  “I love folk music of any tradition for that matter, here’s a Kangari song sung by Pahadi artists at my brother’s dham today, meaning is simple….a woman expressing her love for her mother ”  का हिंदी हैं  “मैं उस बात के लिए किसी भी परंपरा के लोक संगीत प्यार करता हूं, यहां एक कंगारी आज मेरे भाई के धाम में पहाड़ी कलाकारों द्वारा गाया गीत है, अर्थ सरल है… । एक औरत अपनी मां के लिए अपने प्यार को व्यक्त ”

Related posts

महिला खिलाड़ियों के साथ अभद्रता हुई. पीएम मोदी, कर्नाटका में किस मुँह से नारी शक्ति की बात करते हैं-लाइव सुने सुप्रिया को

Ajit Sinha

वैक्सीनेशन सेंटर पर कम लोग आ रहे हैं, इसीलिए दिल्ली सरकार ने अब घर-घर जाने का निर्णय लिया है- अरविंद केजरीवाल

Ajit Sinha

फरीदाबाद: जादू देख भ्रमित होकर अंधविश्वास पर कभी यकीन न करें : जादूगर सम्राट शंकर

Ajit Sinha
error: Content is protected !!