अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी क्षेत्र स्थित बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक के केबिन में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक ड्राइवर ने जलते हुए ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। इस आग पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियो ने काबू पाया।
पुलिस और फायर बिग्रेड के अधिकारियो ने बताया कि ट्रक ड्राईवर कासिम के अनुसार वह लोहे की चादर लेकर गाजियाबाद से बुलंदशहर की ओर जा रहा था। ट्रक दादरी बाईपास पर चलते हुए ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। उसने फौरन ट्रक को रोक दिया और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन ट्रक में आग भड़कती चली गई। पुलिस और फायर विभाग को इस आग की सूचना दी गई,फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियो की सहायता से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया । लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुकी थी। अधिकारियों का कहना है इस हादसे में कोई जान की हानि नहीं हुई है। लेकिन ट्रक जलकर खाक हो गया।