Athrav – Online News Portal
नोएडा

बाईपास पर धू-धू कर जला ट्रक, जलते ट्रक से कूद कर चालक ने अपनी जान बचाई-देखें 

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट  
ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी क्षेत्र स्थित बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक के केबिन में अचानक से आग लग गई।  देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक ड्राइवर ने जलते हुए ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। इस आग पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियो ने काबू पाया।
 
पुलिस और फायर बिग्रेड के अधिकारियो ने बताया कि ट्रक ड्राईवर कासिम के अनुसार वह लोहे की चादर लेकर गाजियाबाद से बुलंदशहर की ओर जा रहा था। ट्रक दादरी बाईपास पर चलते हुए ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। उसने फौरन ट्रक को रोक दिया और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन ट्रक में आग भड़कती चली गई। पुलिस और फायर विभाग को इस आग की सूचना दी गई,फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियो की सहायता से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया । लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुकी थी। अधिकारियों का कहना है इस हादसे में कोई जान की हानि नहीं हुई है। लेकिन ट्रक जलकर खाक हो गया। 

Related posts

पत्नी के नाजायज सम्बंध होने के शक में पति ने अपने साथी के साथ मिल कर दोस्त की चाकू से गोद हत्या कर दी,मुठभेड़ के बाद एक कड़ा गया।

Ajit Sinha

अय्याशी के लिए गांजे की अवैध तस्करी करने वाले मामा-भांजा गिरफ्तार, एक कुंतल दो किलो गांजा बरामद किया

Ajit Sinha

मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर हुए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हुए हमले के तार नोएडा से जूडे, दो अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!