अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों दिवाली पर पटाखे छोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के चलते हुई फायरिंग में एक शख्स की सीने में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.दूसरी घटना में एक महिला पर की गई फायरिंग में गोली महिला को छूकर निकल गई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अरेस्ट कर उनके लाइसेंसी हथियार जब्त कर उन्हे जेल भेज दिया है। ये तस्वीरें विनीत की है जो दिपावली के अवसर अपने मामा के घर सेक्टर -121 स्थित गढ़ी चौखंडी आया था। विनीत के मामा ग्रीन पार्क कॉलोनी गढ़ी चौखंडी निवासी राजवीर परचून की दुकान चलाते है। दिवाली के त्योहार पर पास में ही रहने वाले सुनील और गोपाल से दुकान के सामने पटाखा छोड़ने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के चलते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जहां राजकुमार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। गोली विनीत को जा लगी।
डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीश चंदर ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया था, मारपीट के दौरान सुनील और गोपाल पास में ही स्थित राजकुमार के आफिस में घुस गए। उसी समय एक पक्ष ने राजकुमार के पिता श्री प्रसाद पर हमला कर दिया। जिससे उन्हें चोटें आई है। श्री प्रसाद के बेटे राजकुमार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। गोली विनीत को जा लगी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। विनीत को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है। डीसीपी नोएडा सेंट्रल का कहना है कि मामले की एफआईआर दर्ज कर राज कुमार को अरेस्ट कर लिया है। साथ ही उसकी पिस्टल भी जब्त कर ली है। उनका कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपितों को अरेस्ट कर लिया जाएगा। दूसरी घटना ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 के पी-4 स्थित सीनियर सिटीजन हाउसिंग सोसाइटी में हुई जहां दो बच्चों के बीच पटाखा फोड़ने को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े को लेकर एक बच्चे के परिजन दूसरे बच्चे के फ्लैट पर शिकायत करने पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। दूसरे बच्चे के पिता विजय ने शिकायत करने घर आए बच्चे के परिजन पर लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। आरोप है कि शिकायत करने पहुंची महिला को गोली छूकर निकली।विशाल पांडे, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन ने बताया कि वारदात के बाद आरोपित विजय घटना स्थल से फरार हो गया। शिकायत करने पहुंचे बच्चे के परिजन ने मामले की सूचना बीटा-1 कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित को अरेस्ट कर लिया और उसकी लाइसेंसी पिस्टल व तीन कारतूस बरामद कर लिए। दोनों ही मामले में आरोपितों को अरेस्ट कर उनके लाइसेंसी हथियार जब्त कर उन्हे जेल भेज दिया है।