अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में बिरयानी बेचने वाले दो भाइयों ने पहले अपने बिरयानी के ठेले को पलट दिया और फिर पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगा कर सोशल मीडिया पर उसकी वीडियो को वायरल कर दिया। इसके बाद डीसीपी सेंट्रल ने इस मामले की जांच एसीपी-3 को सौंपी थी जब मामले की जांच की गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो इन दोनों भाइयों की करतूत वहां एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। अब पुलिस इस मामले में ठेला लगाने वाले दोनो भाइयों और फर्जी वीडियो वायरल करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद जब सच्चाई सामने आई तो पुलिस कि छवि खराब करने एक साजिश का खुलासा हो गया। एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सूरजपुर में बिरयानी का ठेला लगाने वाले वेंडर ने वीडियो वायरल कर पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों के ऊपर ठेला पलटने का आरोप लगाया गया था।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। आईएएस मामले की जांच कर रहे एसीपी-3 ने मामले की जांच की तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर पता चला कि शिकायतकर्ता कल्लू घंटा चौक स्थित शराब के ठेके के पास बिरयानी का ठेला लगता है।
इस स्थान पर ऑटो चालक भी सवारियों को उतारते और चढ़ाते हैं। इस कारण वहां जाम की स्थिति बन जाती है। इसके चलते पीआरवी के पुलिसकर्मियों द्वारा कल्लू को ठेला थोड़ा पीछे खड़ा करने के लिए कहा गया। इस पर कल्लू और उसके भाई युनुस ने उत्तेजित होकर अपना ठेला स्वयं ही सड़क पर पलट दिया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एडीसीपी ने बताया कि ये घटना पूर्ण रुप से असत्य पाई गई इस प्रकरण में पुलिस की छवि खराब करने का प्रयास किया गया। इसके चलते पुलिस सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो वायरल करने वाले, ठेला लगाने वाले और उसके भाई के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments