Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

हरियाणा यूथ कमिशन बनाने वाला देश का पहला राज्य: सीएम मनोहर लाल

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज घोषणा की कि जनता ने इस बार विधानसभा चुनाव में दोबारा से भाजपा को सरकार बनाने का मौका दिया तो अगले पांच वर्ष मे सरकार में युवाओं की भागीदारी बढाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज यहां जन आशीर्वाद रथ यात्रा के दूसरे दिन भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव के संयोजन में गांव सिंकदरपुर के पास रथ यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए आयोग का गठन करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। यूथ कमिशन का गठन इसलिए किया गया है ताकि युवा शक्ति को चैनेलाईज करके उसका प्रयोग सकारात्मक कार्यो में किया जा सके। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए सरकार ने खेल नीति बनाई, जिसके परिणामस्वरूप खेलों मंे हरियाणा के युवाओं ने देश-विदेश में परचम लहराया। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को कैसे रोजगार ज्यादा मिले, इसके लिए जिला पलवल के गांव धुधौला में देश की पहली श्री विश्वकर्मा स्किल युनिवर्सिटी बनाई जा रही है जिसका संचालन अस्थाई रूप से अभी गुरूग्राम में किया जा रहा है।

उन्होंने गुरूग्राम को आईटी हब तथा आईकन सिटी बताते हुए कहा कि हमने पिछले पांच वर्षो में ई-गवर्नेंस लागू किया ताकि आम जनता को उनके घर के नजदीक आॅनलाईन सिस्टम से सभी सरकारी सेवाएं मिले। इसका सबसे ज्यादा फायदा गुरूग्राम के युवाओं को मिला है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इन पांच वर्षों में हमने गुरूग्राम में भरपूर काम किया और युवाओं को मौके दिए। अगले 5 सालों में राज्य के प्रत्येक घर की रसोई में पहुंचाएगे पानी-सीएम। मुख्यमंत्री ने अगले 5 सालों में राज्य के प्रत्येक घर की रसोई में पानी पहुंचाने की घोषणा भी की हैं। आज यहां जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव घाटा और सुखराली में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में पहली बार हरियाणा में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद हमने लो प्रोफाइल रहकर जनता की सेवा की है और हर वर्ग के कार्य किए हैं। उन्होंने विरोधियों द्वारा उन्हें अनुभवहीन होने के आरोप पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि हमारा अनुभव विपक्षी नेताओं जैसा नही था बल्कि हम लोगों की सेवा करने आए हैं।



मनोहर लाल ने विपक्षी पार्टियों का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोगों ने लूट खसोट का अनुभव बनाया हुआ था। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा परिवार प्रदेश की ढाई करोड़ जनता है और हमारा मुख्य उद्देश्य लोगो के जीवन स्तर को सुगम बनाना है। प्रदेश में इज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ साथ ‘ईज ऑफ लिविंग‘ की व्यवस्था की है और अब आप लोगों को किसी कार्य के लिए बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते क्योंकि अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन शुरू कर दी गई है जिनको निर्धारित अवधि में पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही है क्योंकि सरकारी नौकरियां सीमित है इसलिए युवाओं को उद्योगों में रोजगार हेतु हुनरमंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के भारी उत्साह को देखते हुए हमें पूरा विश्वास है कि एक बार फिर प्रदेश की जनता अगले कार्यकाल के लिए हमें आशीर्वाद देगी।

Related posts

गुरुग्राम:राजस्व विभाग की कार्यक्षमता में सुधार लाने को लेकर एसीएस ने की कंसल्टेशन बैठक।

Ajit Sinha

सेक्सटॉर्शन गिरोह का भंडाफोड़, इस गिरोह के दो आरोपित भाइयों को पुलिस ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

डीसी निशांत ने दिव्यांगजन को आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!