Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

पांच शातिर लूटेरों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से तीन पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस व लूटी गई 28.74 लाख रूपए बरामद की हैं। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ  ने आज शातिर लूटेरों के एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किए हैं, गिरफ्तार किए गए इन लूटेरों के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल व तीन जिंदा  कारतूस व वारदात में इस्तेमाल की गई एक मोटर साइकिल व दो स्कूटी बरामद किए हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने लूटी गई रकम  28.74 लाख रूपए की नकदी बरामद की हैं। पुलिस की माने तो इन लूटेरों से कुल छह मुकदमें सुलझाए गए हैं। 

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लूटेरों के नाम जाहिद उर्फ़ ठेकेदार उम्र 36 साल , आसिफ अली उम्र 24 साल, चांद मोहम्मद उर्फ़ मटरू उर्फ़ अज्जू ,उम्र 26 साल , राधा बल्ल्भ शर्मा उर्फ़ बंटी , उम्र 36 साल व दिलीप उर्फ़ रिंकू , उम्र 26 साल हैं। इन सभी लूटेरों ने  उत्तर पश्चिम जिला के पी.एस. केशव पुरम, बारा हिंदू राव, रूप नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, पांडव नगर, जामिया नगर इलाके में लूटपाट और डकैती के छह वारदातों को अंजाम दिया था। जो सुलझा लिए गए हैं। पुलिस की माने तो पीएस केशव पुरम में शिकायतकर्ता निवासी  विकास पुरी, नई दिल्ली, उम्र- 50  वर्ष द्वारा डकैती की घटना की सूचना दी थी.उसने बताया कि वह पिछले दस साल से दिल्ली के रोहिणी स्थित सेक्टर -3 स्थित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत है। 20 जनवरी 2020 को शाम करीब 5 बजे वह अपने एक साथी राजहंस के साथ मोटरसाइकिल पर अशोक विहार से आ रहे थे और वे अपनी कंपनी के मालिक से 50 लाख रुपये की नकदी लेकर एक बैग लेकर जा रहे थे।
script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”>


जब वे प्रेमबाड़ी ओवरब्रिज पर पहुंचे तो एक मोटरसाइकिल पर दो अनजान लड़के आए और उन्हें अपनी बाइक रोकने का संकेत दिया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने अपनी बाइक धीमी की, उन दो लड़कों ने उनकी  मोटरसाइकिल को लात मारी जिसके कारण वे सड़क पर गिर गए और उन्हें चोटें लग गई  हैं। इसी दौरान एक अन्य दो अनजान लड़के एक मोटरसाइकिल पर आए और वे सभी लोगों ने उनसे नोटों से भरे बैग लूट लिया और अपनी मोटरसाइकिल पर वहां से भाग गए । तदनुसार, एक मामला भारतीय दंड सहिंता की धारा 394/34 आईपीसी पीएस केशव पुरम पर दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई और उन सभी लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से लूटी गई 28.74 लाख रूपए की नकदी बरामद की हैं।

Related posts

फरीदाबाद: फतेहपुर तगा के एक मकान के एक कमरे में एक 15 साल के लड़के की लाश कपडे में लिपटी मिली हैं, हत्या केस दर्ज।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: प्रदूषण विभाग के एसडीओ रणदीप संधू और भट्टा प्रधान योगेश साढ़े पांच लाख रूपए की रिश्वत लेते पकड़े गए।

Ajit Sinha

वैक्सीनेशन सेंटर पर कम लोग आ रहे हैं, इसीलिए दिल्ली सरकार ने अब घर-घर जाने का निर्णय लिया है- अरविंद केजरीवाल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!