Athrav – Online News Portal
Uncategorized राष्ट्रीय

पांच साल में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होगा भारत

वॉशिंगटन: अमेरिका के एक शीर्ष खुफिया थिंक टैंक ने कहा है कि अगले पांच साल में भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगा। इस थिंक टैंक का कहना है कि पाकिस्तान भारत की आर्थिक ताकत का मुकाबला करने में सक्षम नहीं है, इसलिए वह संतुलन के दिखावे की कोशिश में ‘दूसरे तरीकों’ की तलाश करेगा।

द नैशनल इंटेलिजेंस काउंसिल (NIC) की ‘ग्लोबल ट्रेंड्स’ रिपोर्ट कहती है, ‘भारत की आर्थिक क्षमता से मुकाबला करने में असक्षम पाकिस्तान संतुलन साधने का दिखावा करने के लिए दूसरे रास्तों की तलाश करेगा।’ एनआईसी अमेरिकी खुफिया समुदाय के लिए मध्यावधि और दीर्घावधि की रणनीतियां तैयार करती है।रिपोर्ट में कहा गया है, ‘चूंकि, चीन की अर्थव्यवस्था नरम पड़ रही है और दूसरी अर्थव्यवस्थाओं का विकास भी मंद पड़ रहा है, ऐसे में भारत अगले पांच सालों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगा। लेकिन, असमानता और धार्मिक मसलों से पैदा आंतरिक तनाव की वजह से विकास का विस्तार जटिल हो जाएगा।’

एनआईसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान अपने लिए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों की तलाश करेगा, जिनसे उसे आर्थिक और सुरक्षा मदद मिल सकती है। सहयोगी देश पाकिस्तान को परमाणु शस्त्रागार और आपूर्ति के साधनों का विस्तार कर विश्वसनीय परमाणु प्रतिरोध विकसित करने में भी मदद कर सकते हैं। इनमें युद्ध क्षेत्र के परमाणु हथियारों और समुद्री लड़ाई के विकल्पों को मजबूती प्रदान करना भी शामिल होगा।

एनआईसी ने कहा, ‘उग्रवाद पर लगाम कसने के प्रयास में इस्लामाबाद को कई मोर्चों पर आंतरिक सुरक्षा खतरों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही, वहां इन अभियानों में इस्तेमाल औजारों की लगातार कमी, वित्तीय साधनों में गिरावट और अतिवाद का स्थान कम करने के लिए बदलावों की जरूरत पर विचार-विमर्श भी होंगे।’एनआईसी के मुताबिक, भारत का बढ़ती आर्थिक ताकत और इलाके में इसकी हैसियत से समीकरण और जटिल हो जाएगा क्योंकि नई दिल्ली अपने बढ़ते हितों के संरक्षण के लिए पेइचिंग, मॉस्को और वॉशिंगटन के साथ रिश्ते का संतुलन साधता रहेगा।हालांकि, नई दिल्ली दक्षिण एशिया के छोटे देशों को विकास में सहयोग और अपनी अर्थव्यवस्था से संलग्नता बढ़ाकर उनकी आर्थिक हैसियत का फायदा देगा। इस प्रयास में खुद भारत को इलाके में अपना दबदबा कायम करने की कोशिश को बल मिलेगा।

Related posts

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत – जे पी नड्डा।

Ajit Sinha

बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नाड्डा ने आज आने वाले चक्रवाती तूफान ‘यास से लोगों को बचाने हेतु पार्टी पदाधिकारियों को कहा

Ajit Sinha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही हुआ है ओबीसी समाज का उत्थान,400 सीटें जीतेगी मोदी सरकार: : डा. के. लक्ष्मण

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x