अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: देश की उन्नति के लिए आयकर करदाताओं की समस्याओं का कर दाता व कर सलाहकारों के साथ मिलकर करेंगे समाधान। उक्त विचार शनिवार को फरीदाबाद नीलम बाटा रोड स्थित होटल डिलाइट में फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की वार्षिक डायरी के विमोचन के अवसर पर मुख्य आयकर आयुक्त आनंद कुमार केडिया ने व्यक्त किए। केडिया ने इनकम टैक्स की फेसलेस प्रक्रिया के बारे में भी आश्वस्त किया कि करदाताओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।इससे पूर्व दिल्ली से आए वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सीए बिमल जैन ने जीएसटी एक्ट के तहत सर्च, सीजर,व गिरफ़्तारी से सम्बंधित प्रावधानों पर विस्तार से अपने विचार रखे।
फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता हर्ष मक्कड़ ने बताया कि बार एसोसिएशन की तरफ से प्रति माह अपने सदस्यों के लिए इनकम टैक्स एवं जी एस टी पर ऐकडेमिक सेमिनार का आयोजन किया जाता है। बार के पूर्व प्रधान सीए संजक चांडक ने भी सभा को सम्बोधित किया।इस अवसर पर आयकर आयुक्त अपील डॉ सुनील गौतम, अतिरिक्त आयकर आयुक्त उमेश चंद्रा, आयकर उपायुक्त अमन बीसला, बार के पूर्व प्रधान अधिवक्ता सुनील मंगला, पूर्व प्रधान अधिवक्ता संजय मंगला,
पूर्व प्रधान सीए सुधीर चौधरी, पूर्व प्रधान सीए एन के अरोड़ा,कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा,चेयरमैन स्टडी सर्किल राजेंद्र गोयल, कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता दीपक भाटिया व अधिवक्ता वीरेंदर गंभीर सहित बार के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे। बार के सचिव सीए मनुज गर्ग ने कार्यक्रम का संचालन किया। बार के उप प्रधान अधिवक्ता शशिकांत ने प्रथम सत्र में आये हुए सभी महमानों का धन्यवाद किया तथा द्वितीय सत्र में सीए दीपक गर्ग ने आये हुए सभी महमानों का धन्यवाद किया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments