अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
सूरजकुंड (फरीदाबाद):सूरजकुंड की प्राचीन ऐतिहासिक धरा पर विगत 38 सालों से आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में देश के ही नहीं, अपितु विदेश के भी व्यापारी आकर खुद को भाग्यशाली समझते हैं। ऐसे ही थाईलैंड से आए थाई डीडी ग्रुप ने मेले में स्टॉल लगाए जाने से लेकर फ्री आवासीस सुविधाएं दिए जाने पर हरियाणा सरकार के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है।
हरियाणवी चौपाल के समीप एफसी-34 नंबर स्टाल पर थाईलैंड का श्रृंगार सामान खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। यहां सुंदर-सुंदर ईयररिंग, हेयर क्लिप, रंग-बिरंगे हेयर बैंड, ब्रासलेट, लेडिज बैग, पर्स, हैट, फोन चार्म, चेन, टी-शर्ट, खिलौने, मोबाइल कवर, अंगूठी आदि उत्पाद बेचे जा रहे हैं। बैंकाक व थाईलैंड के शहर चिआंग माई से आए 15 सदस्यीय समूह के सदस्यों कैमिम, ब्रेम्दा, जेनिफर आदि ने बताया कि भारत के अलावा उन्होंने तुर्की, चीन, वियतनाम और अफगानिस्तान में भी अपनी स्टॉल लगा चुके हैं। सूरजकुंड में उनका आना पांचवी बार हुआ है। उनका कहना है कि जितना आनंद एवं सुकून उन्हें यहां आकर मिलता है उतना और कहीं नहीं मिलता।
कैमिम ने बताया कि वे लोग थाई डीडी के नाम से अपना समूह चलाते हैं। यहां सभी थाईलैंड के प्रोडक्ट डिस्पले किए गए हैं, जो कि पर्यटकों को काफी लुभा रहे हैं। खासतौर से महिलाएं उनकी स्टॉल पर आकर जमकर खरीदारी कर रही हैं, जिससे उनके सामान की बेहतरीन बिक्री हो रही है। थाईलैंड के इस ग्रुप का कहना है कि हरियाणा सरकार ने उनसे यहां स्टॉल लगाने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया है। इसके अलावा उन्हें फ्री सिक्योरिटी, चाय-पानी, भोजन, आवास की सुविधा प्रदान की है। इसके लिए वे लोग तहेदिल से हरियाणा सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments