Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

बड़खल विधानसभा से आप प्रत्याशी धर्मबीर भड़ाना को पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला ने दिया अपना समर्थन। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा प्रत्याशी धर्मबीर भड़ाना के डोर टू डोर कैंपेन को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब वो गुर्जर नेता कैलाश बैसला से मिले और उनसे समर्थन मांगा। कैलाश बैसला ने धर्मबीर भड़ाना को पूर्ण समर्थन देने का दावा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों से वह काफी प्रभावित है और जिस प्रकार से धर्मबीर भड़ाना रात-दिन क्षेत्र की सेवा में लगे रहते हैं उससे लोगों का झुकाव उनकी तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि धर्मबीर भड़ाना जमीन से जुड़े नेता हैं, वो लोगों का दुख-दर्द समझते हैं। हर समय वह जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। कैलाश बैसला ने धर्मबीर भड़ाना को विश्वास दिलाया कि वो हर संभव मदद करेंगे। इस मौके पर आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने ग्रीनफील्ड कॉलोनी,

सैक्टर-46 में आम आदमी पार्टी के समर्थन में वोट मांगें और पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कैलाश बैसला के समर्थन में आने से आप पार्टी को मजबूती मिलेगी और बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में भारी जनाधार प्राप्त होगा। कैलाश बैसला हमेशा समाज के गरीब लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। निगम पार्षद रहते हुए उन्होंने अनेक जनकल्याणकारी कार्य किए, जिसके चलते आज भी लोगों का अपार प्यार एवं स्नेह उन्हें प्राप्त है। उनकी बेटी हेमा बैसला वर्तमान में पार्षद हैं और अपने  पिता की तर्ज पर ही लोगों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर रही हैं। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की जनता से मेरा मोह है और मैं चाहे सत्ता में रहूं न रहूं, मगर जनता के बीच हमेशा रहता हूं। लोगों का प्यार और भरोसा जो मुझ पर बना हुआ है, उसे कभी कम नहीं होने दूंगा। दिल्ली की तर्ज पर अपने क्षेत्र के लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया कराना मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने लोगों से अपील की, कि एक बार आम आदमी पार्टी को मौका देकर देखें, आप स्वयं फर्क देख लेंगे कि काम किस प्रकार से होते हैं। एक बार भाजपा को आप मौका देकर देख चुके हैं, न तो आपके काम हुए,  बल्कि काम-धंधे तक छूट गए।



लोगों ने ज्यादा आवाज अपने हकों की उठाई तो उनको जेल भेज दिया गया। इसलिए सोच-समझकर अपने मत का प्रयोग करें, क्योंकि अब अगर चूक हो गई तो आने वाले 5 साल फिर बर्बाद हो जाएंगे। धर्मबीर भड़ाना ने लोगों से मिल रहे प्यार और सम्मान को अपने लिए सबकुछ बताया और कहा कि इस बार भाजपा को सबक सिखाने का बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की जनता पूरा मन बना चुकी है। बडख़ल विधानसभा की जनता जानती है कि  लोगों को दिए गए देशभक्तिपूर्ण सहानुभूति एवं उनके जज्बातों से खेलने का काम किया है। काम के नाम पर भाजपा के पास कोई उपलब्धि नहीं है। बड़े-बड़े विकास के दावे करने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं अपनी जबान पर काबू नहीं रख
पाते और कभी किसी की गर्दन काटने की बात करते हैं, तो कभी सेल्फी लेने पर बच्चों को धमकाते हैं। इसलिए भाजपा के घमंड को तोडऩा जरूरी है और दिल्ली की तरह अरविंद केजरीवाल जैसे बहुमुंखी, लोकप्रिय नेता को प्रदेश की कमान सौंपनी है।

Related posts

फरीदाबाद : डीटीपी इंफोर्स्मेंट ने आज ग्रीन फील्ड कालोनी व फरीदाबाद -गुरुग्राम रोड पर अवैध रूप से बने 6 दुकानों को तोडा।

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस, प्रदेश भर में हुए कार्यक्रम: मनोज यादव

Ajit Sinha

फरीदाबाद :मिस्टर नार्थ इंडिया-2018 व मिस्टर दिल्ली का खिताब जीतने वाले अमित भाटी ने फरीदाबाद के नाम किया रोशन।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!