अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: हरियाणा के पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कल मंगलवार की रात बैसाखी के पावन अवसर पर दो बसों में लगभग 100 से अधिक लोगों को हरिद्वार के हरकी पौड़ी पर गंगा नहाने के लिए भेजा जो आज रात को वापिस आ जाएंगें। इससे पहले भी विपुल गोयल ने हजारों श्रद्धालुओं को शिरडी साईं बाबा, माता वैष्णों देवी, जम्मू कश्मीर, पटना साहेब, के दर्शन अपनी ओर से निशुल्क करवा चुके हैं।
विपुल गोयल का कहना हैं कि जिस तरीके से अपने पूरे परिवार के साथ यात्राएं कर चुके हैं, और आगे करते रहेंगें हैं, ठीक इसी तरह से फरीदाबाद के लोग उनके परिवार का हिस्सा हैं,
अपने परिवार के सदस्यों की तरह कल मंगलवार की रात को दो बसों में लगभग 100 लोगों को हरिद्वार गंगा नहाने के लिए भेजा हैं, वहां तक उनके पहुंचने, वापस आने तक जो भी खाने-पीने का खर्चा हैं,उनकी तरफ से फ्री हैं। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि उनके एक छोटे से प्रयास से सैकड़ों लोगों को देवी देवताओं के दर्शन हो जाते हैं, इससे बड़ी ख़ुशी उनके लिए क्या हो सकती हैं। उनका कहना हैं कि जब तक उनका जीवन हैं,वह फरीदाबाद के लोगों को इस तरह से देवी -देवताओं के महत्वपूर्ण स्थानों पर भेज कर दर्शन करवाते रहेंगें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments