अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा ने तिगांव पहुंचकर विधायक राजेश नागर को जीत की बधाई दी। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद जया प्रदा ने कहा कि राजेश नागर के परिवार से उनके बहुत पुराने सम्बंध हैं, जिसको लेकर वह आज राजेश नागर को विधायक बनने पर जीत की बधाई देने आई हैं। जया प्रदा ने कहा कि वह देवतुल्य तिगांव विधानसभा की जनता का भी आभार प्रकट करती हैं। जिन्होंने भारी मतों से राजेश नागर को विजयी बनाकर विधानसभा भेजा। उन्होंने तिगांव की जनता को भरोसा दिलाया कि अब राजेश नागर के नेतृत्व में इस विधानसभा में सबसे ज्यादा विकास कार्य करवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि राजेश नागर जमीन से जुड़े हुए नेता हैं, जब वह विधायक नहीं थे तब भी उन्होंने जनता की सेवा की और अब जीतने के बाद वह ज्यादा ताकत से जनता की सेवा करेंगे। एक सवाल के जवाब में जयप्रदा ने कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों को लेकर संसद और अदालत को विशेष काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि फैसले ऐसे हों कि नजीर बने और लोग इस प्रकार के अत्याचार करने से दूर रहें। उन्होंने कहा कि निर्भया केस में अभी कार्रवाई चली रही थी कि हैदराबाद में दूसरा केस आ गया। हमें सोचना होगा कि हम कैसा समाज चाहते हैं। विधायक राजेश नागर ने राज्यसभा सांसद जया प्रदा की तारीफ करते हुए कहा कि वह संसद में गंभीर मुद्दे उठाती रही हैं। वह हर महिला सांसद के लिए प्रेरणा है। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपशब्द बोलने वालों को भी धूल चटाई है। इस मौके पर कार्यकर्ता एवं नागर परिवार मौजूद रहा।