Athrav – Online News Portal
नोएडा

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने बिहार में हुई भाजपा की जीत का जश्न मनाया नोएडा में

अरविंद उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर के कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा और महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में नोएडा के सेक्टर 35 कार्यालय में बिहार चुनाव में मिली सफलता पर जोरदार तरीके से जश्न मनाया।  इस दौरान ढोल नगाड़े बजाए गए और लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस जीत पर बधाई दी। 

तस्वीरों में केंद्रीय मंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा को मिठाई खिलाकर जश्न मना रहे, यह नोएडा के भाजपा के कार्यकर्ता हैं। बिहार में मिली भाजपा को जीत ने इन्हे यह जश्न मनाने का मौका दिया है।  इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता निरंतर  सहयोग कर रही है और मोदी सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतर कर देशहित और गरीब मजदूर वर्ग के लोगों का ध्यान रखते हुए कार्य कर रही है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के तहत सरकार ने जो नीतियां और जो योजना बना रही हैं उसके तहत काम किया जा रहा है। उन्होंने बिहार में भाजपा के जीत को आम जनता की जीत बताया। 

इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी और कहा कि हम सब मिलकर ऐसा कार्य करें इससे देश आत्मनिर्भर बने,इस अवसर पर जिला महामंत्री चंदगीराम यादव, उमेश त्यागी, विनोद शर्मा, डिंपल आनंद, गणेश जाटव, धर्मेंद्र गुप्ता, योगेंद्र चौधरी, नीता चोपड़ा, तन्मय शंकर, लोकेश यादव, पंकज झा और मीडिया प्रभारी मनीष शर्मा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे जिन्होंने पटाखे फोड़ कर और डांस करते यह जश्न मनाया।

Related posts

नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी में टीचरों के सामने छात्रों के बीच जमकर हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल-देखें

Ajit Sinha

लूट के मामले में फरार चल रहा था बदमाश, पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने घायल।

Ajit Sinha

पुलिस व गौकशो के बीच मुठभेड़, एक गोली लगने एक बदमाश घायल, एक फरार।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!