Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

दिनदहाड़े डेढ़ करोड़ की सोना, चांदी और हीरे के लूट के मामले में 4 आरोपित गिरफ्तार

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: सेक्टर-45 इलाके में पिछले हफ्ते शुक्रवार को दिनदहाड़े पांच लाख रुपये के साथ ही लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के सोने,चांदी एवं हीरे के आभूषणों की लूट मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-40 की टीम ने इन्हें उत्तर प्रदेश के गोंडा से बृहस्पतिवार शाम अरेस्ट  किया। इनकी पहचान गोंडा जिले के ही गांव बिरवाखास निवासी रामकृपाल, गांव बजरडीहा निवासी जवाहर पांडेय, गांव करोली निवासी विक्रम एवं गांव भसाहा निवासी संतोष के रूप में की गई। गिरोह का सरगना जवाहर पांडेय है। इसके खिलाफ पंजाब एवं उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में लूट के मामले दर्ज हैं।

सभी को शुक्रवार की दोपहर अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए आठ दिन की रिमांड पर लिया गया है। मामले में एक आरोपित राजू फरार है। उसकी गिरफ्तारी में टीम जुटी है। गिरफ्तार चारों आरोपित सेक्टर-45 की ही झुग्गियों में रहते थे। राजू घरेलू सहायक था। बता दें कि गिफ्ट आइटम्स का कारो बार करने वाले प्रदीप कुमार गुप्ता परिवार सहित सेक्टर-45 के मकान नंबर 1008 में रहते हैं। उनकी पत्नी स्नेह गुप्ता एवं उनके छह वर्षीय पोते को छोड़कर परिवार के सभी शुक्रवार की सुबह अपने काम पर निकल गए थे। घरेलू सहायक राजू घर से बाहर सफाई कर रहा था। उसी दौरान तीन-चार युवक घर में घुस गए थे। घुसते ही सभी ने स्नेह गुप्ता एवं उनके पोते के हाथ-पैर बांध दिए थे। उसी समय राजू अंदर आया था। इसके बाद सभी उसके साथ फरार हो गए थे। आशंका थी कि राजू की मिलीभगत से ही वारदात को अंजाम दिया गया। इसी आधार पर जांच करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के गांवों में पहुंची। गांवों में बाहर की पुलिस को देखते ही बदमाश सचेत हो गए थे। इसके बाद भी सभी को गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच की टीम ने सराहनीय प्रयास किया है। आरोपित राजू को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। जवाहर पांडेय ने ही राजू को अपना रिश्तेदार बताते हुए काम पर रखवाया था। स्पष्ट है कि पूरी साजिश के तहत उसे काम पर रखवाया गया था। पूछताछ के दौरान पूरी सच्चाई सामने आएगी।

Related posts

जिला प्रशासन ने खेल स्टेडियमों को खोलने की अनुमति दे दी है, अब स्टेडियमों में खिलाड़ी अभ्यास कर सकते हैं।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:एक होटल में 24 साल की एक नर्स की उस के प्रेमी ने गला घोंट हत्या कर दी, केस दर्ज ।

Ajit Sinha

एक व्यापारी को नकली सोने को असली बता कर 20 लाख रूपए ठगने वाले टटलू बाज गैंग के आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!