अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल,सदर्न रेंज की एक टीम ने हेरोइन और अफीम सप्लाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। इस गिरोह के चार सदस्यों को तीन वाहनों के साथ अरेस्ट किया गया हैं। अरेस्ट गए गए तस्करों के नाम ओंकार मल , (उम्र 52 वर्ष), निवासी चूरू , राजस्थान, ॐ प्रकाश उर्फ़ फौजी, (उम्र 42 वर्ष), निवासी जालौर , राजस्थान व विकास पारीक, (उम्र 35 वर्ष), निवासी झुंझुनू , राजस्थान व मोहमद इरफान, निवासी उचिवा, मणिपुर , उम्र 26 साल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 100.340 किलोग्राम अफीम और 2. 7 किलोग्राम हेरोइन के साथ टाटा कैंटर और अर्टिगा व स्कार्पियो कारें बरामद की गई हैं।
ये तस्कर मणिपुर से अफीम और हेरोइन की दो खेप टाटा कंटेनर व अर्टिगा कार और स्कॉर्पियो में छुपा कर दिल्ली -एनसीआर व राजस्थान सप्लाई देने के लिए आए थे। इनमें मोहम्मद इरफ़ान को गाजी पुर गोल चक्कर के निकट से पकड़ा गया हैं जो काले रंग की स्कार्पियों गाडी 224 पेटियों के बीच छीपा कर हेरोइन लाया जा रहा था , जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया हैं। बरामद की गई हेरोइन और अफीम की कीमत अंतराष्टीय बाजार में लगभग 40 करोड़ रूपए हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments