अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: टैक्सी चालक से गाड़ी लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर आरोपितों को अपराध शाखा सेक्टर-17, गुरुग्राम की टीम ने अरेस्ट किया हैं। आरोपितों ने घूमने-फिरने की नियत से गाड़ी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपितों द्वारा लूटी गई गाड़ी (स्विफ्ट डिजायर) व एक मोबाईल फोन पुलिस ने आरोपितों के पास से बरामद किया गया हैं।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान के अनुसार गत 4 दिसंबर -2021 को थाना सेक्टर-40 में हाकम, निवासी गांव तेड, थाना पिनगवां, जिला मेवात नूँह, हाल किरायेदार गाँव नंगली उमरपुर सेक्टर-65, गुरुग्राम ने हाजिर आकर एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि उसने अपनी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर ओला उबर में लगा रखी है। गत 4 दिसंबर -2021 को सुबह वह अपनी गाडी को ड्युटी पर लेकर गया था। उसको ओला उबर की तरफ से करोल बाग से सेक्टर-14, गुरुग्राम की बुकिंग प्राप्त हुई। वह अपनी गाड़ी को लेकर सेक्टर-14 से सीएनजी पंप सेक्टर 31 में आ रहा था जब यह सिगनेचर टॉवर के पास पहुँचा तब उसके पास एक फोन आ गया और यह गाड़ी को साइड में लगाकर फोन सुनने लगा तभी तीन अज्ञात लोगों ने उससे पता पूछा और पता पूछने के बहाने से उसकी गाडी से नीचे पकड़कर बाहर की तरफ गिरा दिया तथा उसकी गाड़ी छीनकर भाग गए। इस शिकायत पर थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम में भारतीय दंड संहिता की धारा 392, 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उनका कहना हैं कि इस मुकदमे में तत्परता से कार्रवाई करते हुए निरीक्षक नरेन्द्र चौहान, प्रभारी अपराध शाखा सेक्टर-17 टीम अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से व अपनी समझबूझ से इस मुकदमे में कार लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपितों को कल सोमवार को गुरुग्राम से अरेस्ट कर लिया। अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम राहुल उर्फ लैण्डो, निवासी लीलू हलवाई वाली गली, राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम, उम्र 31 वर्ष,शिवम उर्फ जादूगर, निवासी मकान नं. 448 नजदीक सागर होम प्रॉपर्टी, राजेन्द्रा पार्क,गुरुग्राम, उम्र 20 वर्ष, महिपाल निवासी गाँव चायमा, थाना शेखपुर सराय, जिला शेखपुर, बिहार, हाल किराएदार थाने वाली गली, राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम, उम्र 29 वर्ष व अंकुश उर्फ मोनू,निवासी मकान नं. ए/134 राजीव गांधी वाली गली, राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम, उम्र 23 वर्ष हैं। उनका कहना हैं कि आरोपितों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये सभी नशा करने के आदि है और उन्हें घूमने-फिरने के लिए एक गाडी की जरूरत थी तो उन्होंने इस मुकदमे में शिकायतकर्ता से जबरन गाड़ी छीन ली तथा गाड़ी लूटने के बाद गाड़ी को लेकर फरार हो गए। आरोपितों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि ये आरोपित राहुल उर्फ लैण्डो द्वारा वर्ष 2014 में बलात्कार करने के सम्बन्ध में थाना शहर, गुरुग्राम में मुकदमा दर्ज है तथा उसने जेल में रहते हुए वर्ष 2016 में कुशलपाल के चचेरे भाई की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था, जिस सम्बन्ध में थाना भोंडसी में भारतीय दंड संहिता धारा 303 के तहत मुकदमा भी दर्ज है। आरोपित राहुल उर्फ लैण्डो वर्ष-2016 में जमानत पर जेल से बाहर आया था। ये आरोपित शिवम उर्फ जादूगर पहले एक लूट में मामले में जेल जा चुका है। आरोपितों द्वारा इस मुकदमे में लूटी गई गाड़ी स्विफ्ट डिजायर तथा 1 मोबाईल फोन पुलिस टीम द्वारा आरोपितों के कब्जा से बरामद की गई है। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई के लिए आरोपितों को आज अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा