अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा: नोएडा की कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस और साइबर आईटी सेल ने फॉरेन नेशनल के फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक भूटानी और 5 नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार किया है. यह विदेशी ठग पहले ऑनलाइन दोस्ती करते थे, फिर उनका विश्वास जीतकर कस्टम चेकिंग के दौरान विदेशी मुद्रा लाने के नाम पर पकड़े जाने की फर्जी कहानी तैयार कर लेते और फिर अपने जाल में फंस गई महिला को कस्टम द्वारा पकड़े गए व्यक्ति को छुड़ाने के नाम पर कस्टम डयूटी के रूप में रुपये लेकर ठगी की जाती। पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से 3 लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन 40000 की नकदी और तीन पासपोर्ट बरामद किए हैं।
पुलिस की गिरफ्त में खडे ओकोली स्टीफन, ओकोसिन्धी माईकल, उमादी रोलेण्ड, ओकोली डेनियल, ओकोली प्रोसपर और भूटानी महिला कुन्जंगमो कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस और साइबर आईटी सेल ने एफ-79 सुपरटेक इको विलेज थाना दनकौर से गिरफ्तार किया है, एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इन लोगों का एक संगठित गिरोह है, यह मूल रूप से नाइजीरिया देश के निवासी है। जो भारत में वर्ष 2021 में पढ़ाई एवं इलाज के वीज़ा पर आए थे, इनके वीजा की समय अवधि 2021 के 06 माह पश्चात समाप्त हो चुकी थी । समयावधि समाप्त होने के बाद भी यह आरोपी अपने मूल देश वापस नहीं गए और संगठित अपराध करने लगे। आरोपियों ने विभिन्न डेटिंग एप का इस्तेमाल कर अपनी फेक प्रोफाइल तैयार की। अपने आप को प्लास्टिक सर्जन एवं स्वयं को भारत का मूल निवासी बताकर महिलाओं से मित्रता करना शुरू कर दी।
उनका विश्वास जीत के बाद ये लोगों ने खुद को भारत आने पर एयरपोर्ट पर स्वयं को कस्टम चेकिंग के दौरान विदेशी मुद्रा लाने के नाम पर पकड़े जाने की फर्जी कहानी तैयार कर लेते। इसके बाद उन्होंने गिरोह की महिला अपराधी द्वारा कस्टम ऑफिसर बनकर अपने जाल में फंस गई महिला को कस्टम द्वारा पकड़े गए व्यक्ति को छुड़ाने के नाम पर कस्टम ड्यूटी के रूप में रुपये लेकर ठगी की जाती।एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपी पिछले 7-8 सालों से यह अपराध कर रहे हैं। आरोपियों ने भारतीय महिलाओं के अतिरिक्त विभिन्न देशों जैसे पुर्तगाल , स्वीडन, नीदरलैंड आदि देशों की महिलाओं के साथ मित्रता कर उनके साथ इसी प्रकार की ठगी की। आरोपियों ने ठगी से प्राप्त पैसे विभिन्न फर्जी खातों में ट्रांसफर कर अपने देश नाइजीरिया की करेंसी “नायरा” में परिवर्तित कर अपने शौक पूरे किये। अपराधियों के खातों से मिली करीब 1 लाख 25 रुपये की धनराशि को फ्रीज किया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments