अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: गुरुग्राम विवि के छात्र कल्याण विभाग ने स्टार स्माइल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड और मेदांता हॉस्पिटल के साथ मिलकर विश्वविद्यालय परिसर सेक्टर -51 में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ गुरुग्राम विवि के कुलपति और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. दिनेश कुमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर शिविर में भाग ले रहे गुरुग्राम विवि के छात्रों ,कर्मचारियों एवं शिक्षकों का विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य की जांच कर उनको उपयोगी परामर्श दिया गया । शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला ।
शिविर में मेदांता अस्पताल एवं स्टार स्माइल के डॉक्टरों द्वारा डेंटल चेकअप ,डेंटल 3डी स्कैन, आंखों की जांच, शुगर, बीपी, ईसीजी,बीएमडी, पीएफटी,फिजियो, जनरल फिजिशियन समेत दर्जनों रोगों की आधुनिक मशीनों द्वारा जांच की गई । इस अवसर पर गुरुग्राम विवि के कुलपति और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. दिनेश कुमार ने छात्रों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मौसम तेजी से बदल रहा है,जिससे सावधानी रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए ताकि छात्रों के साथ साथ कर्मचारियों एवं शिक्षकों का विश्वविद्यालय परिसर में ही इलाज़ की सुविधा मिल सके। इस अवसर पर गुरुग्राम विवि के डीन अकादमी अफेयर्स प्रो. एस.सी कुंडू ,डॉ. अमरजीत कौर,डॉ. रेणु चौधरी, डॉ नीलम वशिष्ठ भी मौजूद रही ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments