अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:ऑनलाइन ऐप पर दोस्ती करके,फिर घूमने के बहाने बुला कर,चलती गाडी में कपडे उतार कर नग्न अवस्था की वीडियो बनाना व मारपीट करके लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में अपराध शाखा ,डीएलएफ -4 की टीम ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम केशव उर्फ़ केसु उर्फ़ कृत्विक निवासी पहलाद पुर दिल्ली, उम्र-26 वर्ष, शिक्षा-बी.बी.ए., मोहम्मद हुसैन उर्फ अप्पू निवासी प्रहलाद पुर, दिल्ली, उम्र-22 वर्ष, शिक्षा-10वीं, रवि वर्मा निवासी प्रहलाद पुर दिल्ली, उम्र-23 वर्ष, शिक्षा-6वीं व प्रदीप उर्फ दीपू निवासी प्रहलाद पुर, दिल्ली उम्र-22 वर्ष, शिक्षा-5वीं हैं। ये जानकारी आज एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दिए।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गत 4 सितंबर 2023 को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-29, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि उसकी ऑनलाईन ऐप के माध्यम से एक शख्स के साथ बातचीत हुई थी। गत 3 -4. सितंबर 2023 को वह शख्स (जिसे यह ऑनलाईन ऐप के माध्यम से मिला था) उसको सेक्टर-29 मार्केट, गुरुग्राम लेकर आया। सैक्टर-29 से खाना खाकर जब ये कार में सवार होकर चले तो थोड़ी दूर पर उस शख्स ने कार रोक दी तथा पेशाब करने के बहाने से बाहर चला गया, तभी 3-4 व्यक्ति मुंह पर मास्क पहने हुए आए तथा उसके साथ मारपीट की और गाड़ी की पिछली सीट पर डालकर उसके कपड़े उतार दिए और उसका मोबाइल फोन व पर्स छीन लिया। उसके बाद वो उससे उसका डेबिट कार्ड का पिन मांगने लगे और बिना कपड़ों के उसकी वीडियो भी बना ली, तभी पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर उन्होंने गाड़ी तेज भगा ली तथा पुलिस की गाड़ी पीछे लगने की वजह से तीन व्यक्ति गाड़ी से बाहर कूद गए तथा कार मोड़ते समय कार का एक्सीडेंट हो गया फिर कार चलाने वाला व्यक्ति भी वहां से भाग गया। जब उसने नेट बैंकिंग से अपना अकाउंट देखा तो उसमें से 95 हजार रुपए उन लोगों द्वारा निकाले गए पाए। इस शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-29, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। दहिया का कहना हैं कि अपराध शाखा ,डीएलएफ -4 इंचार्ज संदीप कुमार की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मुकदमा की वारदात में शामिल 4 आरोपितों को कल 29 सितंबर 2023 को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपित का नाम केशव उर्फ केसु उर्फ कृत्विक, मोहम्मद हुसैन उर्फ अप्पू, रवि वर्मा व प्रदीप उर्फ दीपू है। आरोपित केशव को बालाजी सोसायटी रोहिणी, दिल्ली से, मोहम्मद हुसैन को शाहबाद डेयरी, दिल्ली से तथा रवि व प्रदीप को जे.जे. कॉलोनी बवाना, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया हैं। उनका कहना हैं कि आरोपितों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपित केशव उर्फ केसु उर्फ कृत्विक इस गिरोह का सरगना है और यह योजनानुसार अपने साथियों के साथ लूट करने की वारदात को अंजाम देता है। योजना के मुताबिक पहले यह ग्राइंडर ऑनलाईन ऐप के माध्यम से व्यक्तियों के साथ दोस्ती करता है, फिर उन्हें मिलने/घुमाने-फिरने के बहाने से बुला लेता है। उसके बाद दोस्ती करके बुलाए गए व्यक्ति के साथ उसके अन्य साथी आरोपित मारपीट करते हैं तथा उसकी बिना कपड़ों के वीडियो बनाते है, फिर उस वीडियो को वायरल करके व उस पर संगीन अपराधों का इल्जाम लगाने की धमकी देते हुए उससे रुपयों की डिमांड करते है तथा उसके फोन या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के PIN नम्बर लेकर लूट करने की वारदात करते है। उपरोक्त मुकदमा में शिकायतकर्ता/पीड़ित को उपरोक्त तरह से ही अपने जाल में फंसाकर उसके साथ वारदात को अंजाम दिया था। उनका कहना हैं कि आरोपितों से पूछताछ में व इनके आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि इन्होंने दिल्ली में भी उपरोक्त प्रकार की एक वारदात को अंजाम दिया था, जिस मामले में पुलिस द्वारा इनको गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। कुछ समय पहले ही ये तिहाड़ जेल, दिल्ली से बाहर आए थे तथा गुरुग्राम में उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था। ये एक अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही गुरुग्राम पुलिस द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments