Athrav – Online News Portal
पंजाब राष्ट्रीय

बाधा बॉर्डर : बहादुर अभिनंदन लौटे : वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने हिंदुस्तान को सौपा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट

बाधा बॉर्डर : पाकिस्तान ने  हिंदुस्तान के बाधा बॉर्डर पर विंग कमांडर अभिनंदन को सौपा  जहां पर  देश के लोग उनके स्वागत के लिए मौजूद हैं। वहॉ इस वक़्त हल्की बारिश हो रही हैं और अब वायुसेना के लोग थोड़ी देर प्रेस कांफ्रेंस करेंगें। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वतन वापसी हो गई है. पूरा देश इसका जश्न मना रहा है. 27 फरवरी को जब पाकिस्तान के फाइटर विमान भारतीय वायुसीमा में घुसे, तो उन्हें खदेड़ते हुए अभिनंदन दुर्घटना का शिकार हो गए और पैराशूट से LoC पार पाकिस्तान की सरहद में जाकर गिर गए. लेकिन अब वह बिना किसी शर्त या संधि के सकुशल अपने देश लौट आए हैं.

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय एयरफोर्स ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों को टारगेट किया था. इसके अगले ही दिन बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के राजौरी में घुसकर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन इंडियन एयरफोर्स ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन्हें खदेड़ दिया और भारतीय सीमा में कोई नुकसान नहीं हुआ.हालांकि, इस दौरान भारत का मिग-21 विमान और पायलट अभिनंदन लापता हो गए. पाकिस्तान ने दावा किया कि भारतीय पायलट अभिनंदन उनकी हिरासत में है. इस खबर के बाद भारत में अभिनंदन को वापस करने की मांग जोर से उठने लगी. भारत सरकार ने भी पाकिस्तान उच्चायुक्त को तलब कर चेता दिया कि उनके जवान को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए और जल्द ही उनकी वापसी सुनिश्चित की जाए.



दूसरी तरफ भारत ने दुनिया के तमाम मुल्कों से संवाद किया और कूटनीतिक स्तर पर पाकिस्तान को आईना दिखाने का काम किया. इसका नतीजा ये हुआ कि 28 फरवरी की दोपहर संसद के साझा सत्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐलान कर दिया कि पायलट अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा किया जाएगा.ये ऐलान करते हुए इमरान खान ने कोई शर्त नहीं रखी. उन्होंने कहा कि शांति की दिशा में यह कदम अहम है. हालांकि, पहले ये कहा जा रहा था कि जिनेवा कंवेन्शन के तहत पाकिस्तान अभिनंदन को अपनी कैद में नहीं रख पाएगा. हालांकि, जिनेवा संधि तब लागू होती है जब दो देश आपस में जंग का ऐलान कर देते हैं. जबकि अभी तक भारत और पाकिस्तान ने जंग की घोषणा नहीं की है. ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों देशों के युद्ध में न होने के चलते अभिनंदन की रिहाई जिनेवा संधि के तहत नहीं कही जा सकती है. इस हिसाब से भारत अपने जांबाज विंग कमांडर को बिना किसी संधि या

Related posts

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पश्चिम बंगाल में जिला अध्यक्षों व कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है-लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

नई दिल्ली: अहमद पटेल द्वारा राज्य सभा में कृषि विधेयकों के खिलाफ भाषण / टिप्पणी- जरूर पढ़े

Ajit Sinha

भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के अध्यक्ष बने महेंद्र भट्ट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x