अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में नैतिक मूल्य नितांत आवश्यक हैं। इस व्यवसाय से जुड़े लोग सिर्फ लाभ नहीं, बल्कि शुभ लाभ के लिए काम करें। वह लाभ नैतिक मूल्यों की परिधि में होना चाहिए। डॉ. नेहरू विश्वविद्यालय में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी डे के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि नैतिक मूल्यों की हर क्षेत्र में अनुपालन होनी चाहिए, लेकिन चिकित्सा के क्षेत्र में यह और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में हुए शोध की सराहना करते हुए कहा कि डायग्नोस्टिक क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है। बीमारियों को चिन्हित करने में अधिक सटीक परिणाम आने लगे हैं। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने मेडिकल क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाला समय उपचार के लिहाज से और भी अधिक महत्वपूर्ण होगा।
कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने लैब टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कई कोर्स शुरू किए हैं और विद्यार्थियों को सीधा रोजगार के साथ जोड़ा है। डॉ. नेहरू ने कहा कि कैंपस को उद्योग के साथ समन्वित किया गया है, ताकि विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा अनुभव से सीख सकें। स्किल डेवलपमेंट ऑफ लाइफ साइंस हेल्थकेयर और ज्वाइंट फोरम ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में चिकित्सा उपकरण निर्माण से जुड़ी कई कंपनियों ने अपनी प्रदर्शनी भी लगाई। न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक द्वारा मेडिकल परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर निशुल्क रक्त जांच की गई। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं रिसर्च की संयुक्त निदेशक डॉ. सविता मंधार ने नेशनल कमीशन फॉर अलाइड एवं हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स कौंसिल के बारे में विस्तार से बताया। राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यारोपण बोर्ड की ओर से ऋतु कुलश्रेष्ठ ने पैथोलॉजी लेबोरेटरी की गुणवत्ता की तकनीकी प्रबंधन एवं मूल्यांकन से संबंधित जानकारी प्रदान की। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्किल काउंसिल की सदस्य रिटायर्ड ब्रिगेडियर डॉ. सुनीता कक्कड़ ने विद्यार्थियों को व्यवसाय से जुड़े नैतिक मूल्यों के विषय में जागरूक किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. रणधीर सिंह राठौड़, डीन एकेडमिक प्रोफेसर ज्योति राणा, डीन कृषि संकाय प्रोफेसर रंजीत सिंह, प्रो. ऋषिपाल भी शामिल हुए। कार्यक्रम में डायग्नोस्टिक इंडस्ट्री की तरफ से ट्रांसेसिया बायो मेडिकल्स ,एजीडी बायो मेडिकल, क्रिसर हेल्थ केयर की तरफ से लेटेस्ट मशीनरी का डेमोंस्ट्रेशन किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. कल्पना माहेश्वरी एवं डॉ. संतोष कुमार यादव ने किया और धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. मोहित श्रीवास्तव की तरफ से किया गया। इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमार शर्मा, डॉ. हिमानी वार्ष्णेय, ज्योति नैन और प्राभिषेक श्रोती भी उपस्थित थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments