अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा: दिल्ली में आज से शुरू हो रहे तीन दिवसीय G-20 शिखर वार्ता सम्मेलन के लिए दिल्ली से सटा नोएडा भी सज संवर कर तैयार है। बताया जा रहा है कि कुछ विदेशी डेलिगेशन को ग्रेटर नोएडा के जेपी रिसोर्ट में रुकने के व्यवस्था की गई है। राजधानी दिल्ली से जेपी रिजॉर्ट तक 33 किलोमीटर की सड़क मार्ग को साफ सुथरा कर दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। इसके अलावा नोएडा दिल्ली के बॉर्डर पर लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। यातायात एडवाइजरी भी जारी की गई है. दिल्ली में जाने वाले भारी, मध्यम, हल्के मालवाहक वाहन का प्रवेश आज शाम 5 बजे से 10 सितंबर की रात 12:00 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है.
विदेशी मेहमान जब नोएडा में प्रवेश करेंगे तो उनका स्वागत नोएडा का प्रवेश द्वार किस प्रकार करेगा,इसके लिए दिल्ली से जेपी रिजॉर्ट तक 33 किलो मीटर मार्ग पर साफ सुथरा कर लाइट और पेड़ पौधे लगाकर एक्सप्रेसवे बेहद खूबसूरत बनाया गया है, क्योंकि कुछ विदेशी डेलिगेशन जो ग्रेटर नोएडा के परी चौक में स्थित जेपी रिसोर्ट में रुकेंगे. वे इसी मार्ग से होकर जाएगे। दिल्ली के मुकाबले नोएडा कहीं फीका न पड़ जाए इसलिए नोएडा खूबसूरत बनाने के लिए हर प्रयास किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की तरफ से गौतम बुद्ध नगर के बॉर्डर से दिल्ली में जाने वाले भारी, मध्यम, हल्के मालवाहक वाहन का प्रवेश आज शाम 5 बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। बॉर्डर पर निरंतर चेकिंग की जा रही है, वहीं आम लोगों को निजी वाहनों का कम प्रयोग कर मेट्रो का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव का कहना है कि गौतम बुद्ध नगर की सीमा दिल्ली को जोड़ने वाले चिल्ला रेगुलेटर, डीएनडी, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर,कुंडली झुंडपुरा पर भारी अर्थ के और मध्य वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया है। यह वहां ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस होकर अपने गंतव्य स्थान पर जा सकेंगे। यातायात असुविधा होने पर गौतमबुद्धनगर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001, दिल्ली यातायात पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1095/011-25844444 एवं वाट्सएप नंबर 8750871493 पर सम्पर्क कर सकते है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments