Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

जी-20 शिखर सम्मेलन के प्रतिभागी योगाभ्यास से करेंगे दिन की शुरूआत।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: गुरुग्राम में 1 से 4 मार्च तक जी-20 शिखर सम्मेलन की होने वाली बैठक की तैयारियों को लेकर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया। इस बैठक में बताया गया कि जी-20 शिखर सम्मेलन में पधारने वाले अतिथियों के लिए हर रोज प्रातःकाल के दौरान योग अभ्यास का प्रावधान किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि योग भारत की प्राचीन पद्धति है, जिसे अपनाकर व्यक्ति निरोगी रह सकता है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का ऐलान किया। अब वर्ष 2015 से हर साल योग दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। शिखर सम्मेलन में भाग लेने आने वाले मेहमानों के दिन की शुरुआत योग से होगी।

गुरूग्राम में प्रवास के दौरान सभी अतिथियों को प्रतिदिन सुबह योग के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा योग आयोग की ओर से चार ऐसे योग प्रशिक्षकों का प्रबंध किया जा रहा है, जो योग आसन करके दिखाने के साथ अंग्रेजी भाषा में सही तरीके योग करने की विधि समझा सकें। आयुष विभाग द्वारा योगाभ्यास करवाने की तैयारियां करवाई जाएगी।बैठक में बताया गया कि शिखर सम्मेलन के प्रतिभागी अतिथियों के भव्य स्वागत की तैयारियों के साथ इस सम्मेलन के महत्व के बारे में जन सामान्य को अवगत करवाने के लिए वृह्द स्तर पर ब्रांडिंग का कार्य किया जा रहा है। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डा. कुलदीप सैनी ने बैठक के साथ वीडियांे कॉन्फें्रसिंग के माध्यम से जुड़ते हुए अवगत करवाया कि 400 ऑटो रिक्शा और इतनी ही टैक्सी कैब पर इस इवेंट की ब्रांडिंग करवाई जा रही है।

इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 100 बस क्यू शैल्टरों और गुरूग्राम के 200 बस क्यू शैल्टरों, हरियाणा राज्य परिवहन की 300 बसों, 200 विभागीय होर्डिंगो पर शिखर सम्मेलन से संबंधित प्रचार सामग्री लगाई गई है। यही नहीं, प्रदेशभर के सभी कॉमन सर्विस सेंटरो पर स्क्रीन पर जी-20 का लोगो प्रसारित हो रहा है। रेलवे स्टेशनों पर लगी 100 डिजिटल स्क्रीनों पर सम्मेलन से संबंधित विज्ञापन प्रसारित किया जा रहा है। यही नहीं, गुरूग्राम से चलने वाली अंतर्राज्यीय 8 वोल्वो बसों को शिखर सम्मेलन से संबंधित सामग्री से पूरी तरह कवर किया गया है। ब्रांडिंग के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने रैपिड मेट्रो सेवा के पिल्लर तथा प्लेटफार्म आदि सम्मेलन की सामग्री चस्पा करने के लिए एजेंसी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। गणतंत्र दिवस पर चली हरियाणा की झांकी, जिसमें धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र और भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप को प्रदर्शित किया गया था, को भी शिखर सम्मेलन के दौरान प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ झांकी का विवरण और गीता का संदेश डिजिटल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा ताकि अतिथि उसके महत्व को समझ सकें।यह भी बताया गया कि सम्मेलन के प्रतिभागियों को कैमरा म्यूजियम, ट्रांसपोर्ट म्यूजियम, बायोडायवर्सिटी पार्क तथा साईबर हब में सांध्य कालीन भ्रमण के लिए ऑप्शन दी जाएंगी। वे अपनी इच्छानुसार इनमें से किसी भी जगह जा सकते हैं। इन जगहों के बारे में ब्रॉशर तथा डिजिटल तरीके से संक्षिप्त में बताया जाएगा। उपायुक्त यादव ने बैठक में बताया कि शिखर सम्मेलन के प्रतिभागी अतिथि सुल्तानपुर पक्षी विहार भी जाएंगे, जहां पर उनके स्वागत आदि की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को इसके लिए टैªफिक प्लान तैयार करने के आदेश भी दिए हैं। इन प्रतिनिधियों से वहां पर पौधारोपण भी करवाया जाएगा ताकि सम्मेलन की स्मृति भविष्य में बनी रहे। इस अवसर पर नगराधीश दर्शन यादव, जीएमडीए के एडवाइजर आर के शर्मा, चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर वत्शल वशिष्ठ, जिला आयुष अधिकारी डा. मंजु, जिला वन्य प्राणी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सहित कई विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज़: एक प्लाट पांच क़त्ल: तिहरे हत्याकांड में गुरुग्राम सेक्टर-9 ए थाना पुलिस ने भाभी व देवर को किया गिरफ्तार 

Ajit Sinha

गुरुग्राम:ईएनटी कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन, जूनियर डॉक्टर्स को मिली अच्छी सीख -डॉ.सारिका वर्मा

Ajit Sinha

गुरुग्राम :पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर गुरुग्राम के लोगों में काफी उत्साह हैं, 100 बसें व 500 निजी वाहनों की ब्यवस्था की गई हैं।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x