Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गढपुरी पुलिस चौकी को बनाया गया थाना: एडीजीपी आर.सी मिश्रा ने किया उद्धघाटन।   

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ: जिला पलवल  में  आने वाली गद्वपुरी चौकी अब गद्वपुरी थाना बन गई है।  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, दक्षिण मण्डल रेवाडी आर. सी. मिश्रा ने आज गद्वपुरी थाना का विधिवत  रूप से उदघाटन किया। इस मौके  पर पलवल के पुलिस अधीक्षक  नरेन्द्रा बिजारनीया,  जिले के सभी उप-पुलिस अधीक्षक पृथला हल्का के विधायक टेकचन्द शर्मा, गद्वपुरी ईलाका के गांव के सरपंच व मैाजिज व्यक्ति तथा जिला के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी।प्रवक्ता के अनुसार इस मौके पर ए.डी.जी.पी  आर सी मिश्रा  ने प्रैस वार्ता को सम्बोघित करते हुए कहा कि गद्वपुरी इलाके  के लोगो की मांग को लेकर गद्वपुरी चौकी को थाना मे परिर्वतीत किया गया है। थाना बनने से लोगो को समय पर न्याय मिलेंगा। पहले लोगो को शिकायत चौकी मे देनी पडती थी।



उसके बाद थाना सदर पलवल मे केस  दर्ज होते थें। अब आस पास के लोग अपनी शिकायत थाना गद्वपुरी मे दे सकते है। उनको एफ.आई.आर भी थाना गद्वपुरी से ही मिल जाएगी । इससे लोगो की दुरिया घटेंगी और उनके काम भी तुरन्त होंगें। थाना बनने से एरिया मे सुरक्षा भी बढेगी। लोगो से मिलकर इस इलाके  में  अमन शान्ति व कानून व्यवस्था बनाने मे मदद मिलेंगी। पुलिसकर्मी अपनी डियूटी बेहतरीन तरीके  से करेंगें। यदि कोई पुलिस कर्मी लापरवाही करेंगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी । सडक सुरक्षा के मद्देनजर व रोड एक्सीडैन्ट में  कमी लानें के लिए  गद्वपुरी इलाके में  ट्रैफिक थाना खोंले जाने का भी प्रस्ताव है। अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा । चालान की बढी हुई दरों के बारे मे स्कूल कालेजो व जगह जगह पर लोंगों को कैम्प लगाकर जागरूक किया जा रहा है।नए  थाना में  26 पुलिस कर्मचारी, एक एस.एच.ओ मोबाईल, एक पी.सी.आर., एक राईडर मोटर साईकिल उपलब्ध कराई गई है इस थाना के ईलाका मे 33 गांव शामिल किए गए हैं

Related posts

खरखौदा मारुति प्लांट में 2025 तक गाड़ियों का उत्पादन होगा शुरू – डिप्टी सीएम

Ajit Sinha

हरियाणा: एसटीएफ के इंस्पेक्टर सोनू मलिक पर फायरिंग करने वाला 2 लाख रूपए के इनामी बदमाश गिरफ्तार

Ajit Sinha

हरियाणा: सड़क हादसे में दो पुलिस कर्मियों की हुई मौत, के परिजनों को दिए जाएंगें 50 -50 लाख रूपए-अनिल विज

Ajit Sinha
error: Content is protected !!