अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर- 17 फरीदाबाद ने आज जुआ खेलने वालों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 जुआरियों को मौके से अरेस्ट किया है। अरेस्ट किए गए जुआरियों में यश, मिथुन, ललित, गौरव, मनीष, शशांक, जगपाल, राजीव, अशोक, सागर, विकी, वरुण, राहुल, अनुज, चंदन, तरुण, गौतम और अमित का नाम शामिल है। आरोपित वरुण, राहुल और अनुज उत्तराखंड राज्य व अन्य बाकी आरोपित फरीदाबाद के रहने वाले हैं।
इंस्पेक्टर संदीप मोर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम रात के समय गश्त कर रही थी कि करीब 2 बजे गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपित यश निवासी न्यू जनता कॉलोनी में स्थित अपने मकान में अपने 18-20 साथियों के साथ जुआ खेल रहा है। यदि मौके पर रेड की जाए तो जुआरियों को काबू किया जा सकता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम बताए गए स्थान पर पहुंची जहां आरोपित यश के मकान की दूसरी मंजिल पर कुछ लोग टोकन खरीद कर ताश पर जुआ खेल रहे थे जिन्हें क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से काबू कर लिया। पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से 13 लाख 55 हजार रुपए कीमत के टोकन व 96 हजार 800 रुपए नगद बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित जल्दी पैसा कमाने के लालच में आकर जुआ खेल रहे थे। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।