अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा: मेडिकल कॉलेजों में दाखिला कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना 126 पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने सेक्टर-125 में ट्रुथ एडवाइजर्स करियर कंसल्टेंसी नाम से सेंटर खोल कर एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से मोबाइल फोन के सिम कार्ड, डेबिट कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, मोबाइल फोन, अर्टिगा कार आदि बरामद की है। इस गिरोह का मास्टरमाइंड और फरार अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस की गिरफ्त में खड़े दीपक कुमार और राजेश कुमार आहूजा को पुलिस ने हाजी पुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है।
ये दोनों पर एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ों की रुपए की ठगी करने के आरोप है। नोएडा जोन-1 के डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि लखनऊ की रहने वाली एक युवती दर्शिका ने कुछ दिन पहले थाना सेक्टर -126 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि कुछ लोगों ने उससे एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर 13 लाख की ठगी की है। इसकी जांच के लिए एसीपी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी जिसने मामले की जांच शुरू की और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आईएएस गिरोह का मास्टरमाइंड य़श चौवे है और वो जय मेहता, यशवंत चौवे, य़श चतुर्वेदी आदि फर्जी नाम से ठगी को अंजाम दे रहा हैं,अभी फरार है।
डीसीपी ने बताया कि ये गिरोह उन स्टूडेंट और उनके परिवार को टारगेट करता था जो एमबीबीएस में दाखिला लेना चाह रहे थे या नेट का एग्जाम पास करने के बाद अच्छे कॉलेज में दाखिला चाहते थे। इन लोगों को ऑफिस बुलाकर काउंसलिंग कराई जाती थी जिस कॉलेज में दाखिला दिलाना होता उसके नजदीक के होटल में गैंग के अन्य लोगों से ये कहकर मिलते थे कि ये सभी कॉलेज के एडमिन है। यही पर पैसों का लेनदेन होता था। यह गैंग अपने राज्य के कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 30-35 लाख रुपए व अन्य राज्य में एडमिशन के नाम पर 20-25 लाख रुपए वसूलते थे। पेमेंट लेने के बाद उसको एक फर्जी जॉइनिंग लेटर दे दिया जाता था। इसके बाद अपना नंबर बंद कर भाग जाते थे। जब छात्र अपना दाखिला कराने के लिए एमबीबीएस कॉलेज जाते थे, तब उसे अपने साथ हुए फर्जीवाड़ा का पता चलता था। डीसीपी ने बताया ये गिरोह 3-4 सालों से इस तरह की घटनाएं कर रहा है, जो एक स्थान पर लगभग 1-2 माह संचालित होकर अपना ऑफिस खाली कर गायब हो जाते थे। अभी तक मालवीय नगर ,कानपुर, लखनऊ, नोएडा आदि शहरों में इनके ऑफिस रहने का पता चला है। मालवीय नगर से अक्टूबर माह में सेक्टर-125 में ट्रुथ एडवाइजर्स करियर कंसल्टेंसी नाम से सेंटर खोला था। इस गिरोह ने एचडीएफसी, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई बैंक और इंडसइंड बैंक आदि बैंकों में 13 खाते अपने व अपने सहयोगियों के नाम से खोले थे। इन खातों में जालसाज़ी का पैसा ट्रांसफर करवाते थे। पुलिस ने इन खातों में जमा 2 लाख 80 हजार रुपए सीज किए। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त होने वाले मोबाइल फोन के सिम कार्ड डेबिट कार्ड फर्जी आधार कार्ड, मोबाइल फोन, अर्टिगा कार आदि बरामद की है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments