अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: कंपनी प्रोजेक्ट के नाम पर टेलीग्राम पर मैसेज भेज कर पैसे कमाने का लालच देकर टास्क पूरा करने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी करने वाले गैंग का साइबर क्राइम थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है , पुलिस इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 13 मोबाइल एवं 19 एटीएम कार्ड बरामद बरामद किए है। आज पुलिस ने पांचों आरोपितों को अदालत के सम्मुख पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मामले में लखना का (हथीन) निवासी अकिल खान ने दी शिकायत में कहा है कि आठ जनवरी को उसके पास टाटा कंपनी प्रोजेक्ट के नाम से टेलीग्राम के द्वारा एक मैसेज आया।
मैसेज में उसे घर बैठे ऑनलाइन काम कर पैसे कमाने का लालच दिया। जिनके चंगुल में वह फंस गया और उसने उनके द्वारा बताए गए कुछ टास्क पूरे कर दिए। जिसके बाद उसने पैसे देने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि पहले कुछ पैसे जमा कराने होंगे। जिनके कहने पर उसने 15 जनवरी को उनके खाते में 59385 रुपए व दूसरी बार में 141948 जमा करा दिए। इसके बाद उसने उनके कहने पर 17 जनवरी को पहली बार में 449988 रुपए व दूसरी बार में 84 8096 रुपए जमा करा लिए। उसके बाद उसे एहसास हुआ की उसके साथ साइबर ठगी हो गई है। आरोप है कि टाटा कंपनी प्रोजेक्ट के नाम पर उसके साथ करीब 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है।उनका कहना है कि मामले में गठित जांच इकाई ने साइबर तकनीकी एवं बैंक खातों की डिटेल के आधार पर 04 फरवरी 25 को आरोपित शीशपाल निवासी भीम सागर, राजस्थान को गिरफ्तार कर आरोपित शिशपाल से कुल 9 मोबाईल फोन व 7 ATM CARD बरामद किए । आरोपित से गहन पूछताछ के उपरांत इस नेटवर्क में शामिल अन्य आरोपित आशुतोष बिश्नोई निवासी गिरधारी पुरा राजस्थान,गांव नोखडा, राजस्थान निवासी मनीष एवं दिनेश जवर तथा अशोक कुमार निवासी गांव भीयासर राजस्थान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपित आशुतोष से 3 एटीएम कार्ड, मनीष से 1 मोबाईल फोन व 5 एटीएम कार्ड,आरोपित दिनेश से 3 मोबाईल फोन व 4 एटीएम कार्ड बरामद किए गए । आरोपितों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिन्हें आज पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है इससे जुड़े अन्य आरोपित भी जल्दी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments