अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम के एक होटल में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले चाइनीज ठगों को यूएस डॉलर को भारतीय करेंसी में बदलकर उनको उपलब्ध कराने वाले तथा चाइनीज ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले एक गिरोह का थाना साइबर अपराध पूर्व की टीम ने पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जा से 5 मोबाइल फोन,7 सिम कार्ड,16 चेक बुक व 10 एटीएम कार्ड भी बरामद किए है। पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि एसीपी साइबर अपराध प्रियांशु दीवान के निर्देशानुसार कार्य करते हुए थाना साइबर अपराध, पूर्व के इंचार्ज नवीन कुमार की टीम ने मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम की सहायता से आज शनिवार को *प्लॉट न. 1298 सेक्टर-46, गुरुग्राम में बने होटल* से इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले चाइनीज ठगों को यूएस डॉलर भारतीय करेंसी में बदलकर उपलब्ध कराने वाले तथा चाइनीज ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले 2 आरोपितों को काबू किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम *अनिल साहू उर्फ अनिल निवासी एरिस्टो एनक्लेव बेडला जिला उदयपुर (राजस्थान) व प्रदीप सिंह निवासी गांव टांकड़ी जिला रेवाड़ी हाल निवासी कसरगढ़, जिला जयपुर (राजस्थान) है। पुलिस टीम द्वारा आरोपितों के खिलाफ आगामी कार्रवाई करते हुए थाना साईबर अपराध पूर्व,गुरुग्राम में धारा 318(4), 3(5) BNS के तहत नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।उनका कहना है कि आरोपितों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि दोनों आरोपित मिलकर भारत व विदेश के लोगों के साथ अलग-अलग कंपनियों के नाम पर ऑनलाइन इनवेस्टमेंट करवाने के नाम पर ठगी का रैकेट चलाने वाले चाइनीज लोगों से ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर उनसे USDT अपने पास ट्रांसफर करवाकर उस USDT को भारतीय रुपयों में Convert करवा कर उस राशि को अपना कमीशन रख कर ठगी करने वाले लोगों को देते हैं। जिसके लिए ये अलग-अलग लोगों से बैंक खाते कमीशन पर लेकर इनके एक अन्य साथी के माध्यम से बैंक खाता की किट (चैक बुक, एटीएम, नेटबैंकिंग पासवर्ड आदि) आगे चाइनीज ठगों को भिजवाते हैं। इन बैंक खातों को आगे ठगों तक भिजवाने के लिए इनके अन्य साथी ने इनको एक चाइनीज Telegram ग्रुप में जोड़ा हुआ है जिस ग्रुप में ये इन बैंक खातों की पूरी डिटेल (नेटबैंकिंग आईडी,पासवर्ड,रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर) भेजते हैं। इस काम के बदले में ये लोग अच्छा पैसा कमीशन के तौर पर लेते हैं उनका कहना है कि उपरोक्त *आरोपितों द्वारा ठगी में प्रयोग किए जा रहे 5 मोबाइल फोन, 7 सिम कार्ड,16 चेक बुक व 10 एटीएम कार्ड भी इनके कब्जा से बरामद* किए गए है। पुलिस टीम द्वारा मुकदमा में नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है। मुकदमा अनुसंधान अधीन है। गुरुग्राम पुलिस बढ़ते साइबर अपराध को रोकने में तथा आपराधियों को पकड़ने मे पूर्ण निष्ठा से कार्यरत है, जिनके परिणामस्वरूप गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त कामयाबी हासिल हुई है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments