अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: भोंडसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव अलीपुर में तीन बदमाशों ने एक गैंगेस्टर अशोक राठी को उसी के घर में गोलियों से भून डाला। जिसे गंभीर अवस्था में ईलाज कराने हेतु नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक अशोक राठी के शव को अपने कब्जे में लेकर जिले के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। इस प्रकरण में भोंडसी थाने में तीन बदमाशों के खिलाफ हत्या और आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम के गांव अलीपुर निवासी गैंगेस्टर अशोक राठी आज सुबह तक़रीबन 8 बजे अपने घर पर मौजूद था। इस दौरान गांव अलीपुर निवासी बबलू उर्फ़ रोहित,नरेंद्र उर्फ़ सोनू व पडोसी गांव हरिया निवासी सलीम आए और पहले तो किसी मसले पर 15 -20 मिनट तक उससे बातचीत की। इसके बाद बदमाश बबलू उर्फ़ रोहित , नरेंद्र उर्फ़ सोनू व सलीम ने उसपर अचानक ताबड़ तौर गोलियां चला दी, उसे लहूलुहान अवस्था में नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उनका कहना हैं कि पुलिस ने मृतक गैंगेस्टर अशोक राठी के शव को अपने कब्जे में लेकर जिले के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। इसके बाद पुलिस ने इलाके के थाने भोंडसी में सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर, इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि मरने वाले गैंगेस्टर अशोक राठी पर हत्या , हत्या कोशिश करने व सहित 46 मुकदमें दर्ज हैं। उसपर अपने पत्नी ,सास ,ससुर व साले की गोली मारने और हत्या व हत्या की कोशिश करने के भी गंभीर आरोप हैं।