Athrav – Online News Portal
नोएडा स्वास्थ्य

कोरोना के 28 नए और 82 सक्रिय मरीजो के साथ गौतम बुध्द नगर प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंचा  

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
फेस्टिवल सीजन में कोविड नियमों की नोएडा के लोगों ने जो अनदेखी की उसका नतीजा सामने आने लगा है. गौतम बुद्ध नगर में फिर से कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है. एक दिन में संक्रमित मामलों के पुराने रेकॉर्ड टूटने लगे हैं. बीते 24 घंटे में नोएडा-ग्रेटर नोएडा इलाके में कोरोना के 28 नए मरीज मिले हैं. लेकिन राहत की बात है कि अब तक जिले भर में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है. इसके साथ ही दिसंबर महीने में नोएडा में कोरोना के कुल 120 मरीज हो गए हैं. एक साथ इतने अधिक मामले में मिलने से लोग सहम गए हैं. इससे तीसरे लहर की आशंका लोगों को सताने लगी है. सावधानी हटते ही एक माह में कोरोना के तीसरी लहर की चपेट में जिला की आने आशंका विशेषज्ञ जता रहे हैं।
ओमीक्रॉन के खतरे के बीच एक दिन में इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है। बीते 6 महीने में यह एक दिन में कोरोना के मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 28 केस बढ़ने के कारण जिला पहले स्थान पर पहुंच गया है, जबकि दूसरे नंबर पर 12 केस के साथ गाजियाबाद व तीसरे नंबर पर 11 केस के साथ लखनऊ को दर्ज किया गया है। कोरोना के सक्रिय केस के मामले में भी जिला पहले पायदान पर है। जिले में 82 सक्रिय केस हैं। दूसरे नंबर पर 69 केस के साथ लखनऊ है। बीते बीते 24 घंटे दो लोग ठीक भी हुए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 28 नए रोगी मिले हैं, जबकि दो रोगियों इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं। अब तक 63010 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 468 मरीजों की मृत्यु हुई है।ओमिक्रॉन के खतरे के बीच एक दिन में इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को खास नजर रखने के निर्देश दिए हैं। दवाओं, ऑक्सीजन आदि की निगरानी की जा रही है। फिलहाल, जिले में ऑक्सीजन व दवाओं आदि के पूरे इंतजाम हैं। वही ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। 25 दिसंबर से ही यहां नाईट कर्फ्यू लागू है। इसके तहत रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। जिले में धारा 144 को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

Related posts

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनेंगे 2 एमआरओ हब, योगी कैबिनेट से मिली मंजूरी

Ajit Sinha

नोएडा: ट्रकों की फर्जी कागजात बनाकर रोड पर चलने वाले गैंग का पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार-वीडियो देखें

Ajit Sinha

इनामी गैंगस्टर एक्ट में वांछित, अंतरराज्यीय गांजा तस्कर, पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से हुआ घायल- पकड़ा गया।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x