अजीत सिन्हा की रिपोर्ट/ नई दिल्ली
सोशल मीडिया पर जंगल सफारी के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. आपने सफारी जीप के पीछे शेर और बंदर को पीछे दौड़ते देखा होगा. लेकिन इस बार एक बड़ा सा जिराफ जंगल सफारी पर निकली जीप के पीछे दौड़ता देखा गया. वो इतनी तेज दौड़ा की गाड़े के आगे आकर खड़ा हो गया. सोशल मीडिया पर जिराफ का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की ऑफिसर सुधा रमन ने शेयर किया है.
Never mess up with a Giraffe.
Watch the video to know how powerful are their legs. With one kick they can take anyone to ground. They run at a great speed with so much of grace. Video via FB. pic.twitter.com/rWAQpa9NtQ
— Sudha Ramen IFS 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) June 19, 2020
सफारी के लिए जीप जैसे ही जंगल में घुसी तो देखकर हमला करने के लिए जिराफ गुस्सा गया और उसके पीछे दौड़ लगा दी.वीडियो में देखा जा सकता है कि जीप जंगल में तेज दौड़ रही है और पीछे जिराफ उसका पीछा कर रहा है. जीप जिराफ को हरा नहीं पाई और जिराफ सामने आकर खड़ा हो गया, उसके बाद ड्राइवर ने जीप को रिवर्स दौड़ा दिया और जिराफ ने फिर दौड़ लगा दी. करीब एक मिनट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सुधा रमन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जिराफ के साथ कभी खिलवाड़ न करें. उनके पैर कितने शक्तिशाली हैं, यह जानने के लिए वीडियो देखें. एक किक से वो किसी को भी मैदान में गिरा सकते हैं. वो इसके लिए तेज गति से भागते हैं.’इस वीडियो को उन्होंने 19 जून की सुबह शेयर किया, जिसके एक घंटे में ही 2 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं