अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी ने आम आदमी के जीने के अंदाज को बदल कर रख दिया है. हर तरफ सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जा रही है .इस संकट के बीच गुजरात के बनांसकाठा से एक युवक ने पानी-पुरी एटीएम बना दिया है.दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से लोग गली के नुक्कड़ पर बिकने वाली चाट और पानी-पुरी को सबसे ज्यादा मिस कर रहे हैं. ऐसे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एटीएम वाली पानी-पुरी का स्वाद सकते हैं.
Now this is real Indian ingenuity!
A Pani Poori vending machine.
Call it by any name Gol Gappe, Puchka, Batasa – we love it! pic.twitter.com/wC288b9uUD
— Hardi Singh (@HardiSpeaks) July 2, 2020
बिल्कुल एटीएम की तरह ही यह पानी-पुरी मशीन काम करता है. एटीएम के तरह ही इसमें फीचर्स दिए गए हैं. जिसकी मदद से आप पानी-पुरी खरीद सकते हैं. कोरोना संकट के बीच इस तरह की मशीन के जरिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फास्ट फूड का आनंद ले सकते हैं.
युवक ने बताया कि उसे इस मशीन को तैयार करने में करीब 6 महीने का वक्त लगा है. इस वेंडिंग मशीन में जैसे ही आप ऑप्शन चुनकर पैसे डालते हैं वैसे ही इससे अपने आप पानी पुरी निकलने लगती हैं.वेंडिंग मशीन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पैसे डालने पर पानी पुरी निकलकर आ रही है.