दयाराम वशिष्ठ की रिपोर्ट
पृथला, फरीदाबाद: पृथला औद्योगिक इलाके में अब पुलिस की गस्त तेज होती नजर आएगी। इसे लेकर पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (पीआईए) ने पलवल पुलिस को सीएसआर के तहत नई बुलेरो भेंट की हैं। इससे जहां पूरे पृथला औद्योगिक इलाके की पुलिस सुरक्षा मजबूत होगी ,वहीं पुलिस के समक्ष वाहनों की कमी भी नहीं खलेगी। एसोसिएशन ने हरियाणा वायर कंपनी के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पलवल पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह को नई बुलेरो भेंट की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि अच्छे औद्योगिक हब की बदौलत पलवल की पहचान बनी हैं।
उद्यमियों की मेहनत की बदौलत आज देश विदेशों तक यहां के उद्योगों से माल निर्यात किया जा रहा है। उन्होंने एसोसिएशन को भरोसा दिलाया कि वे उद्योगों को सुरक्षा में किसी तरह को कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पुलिस को ओर से उनकी हर संभव मदद की जायेगी। पीआईए के अध्यक्ष डॉक्टर एससी कंसल, उप प्रधान सुनील मंगला, उपप्रधान राजीव मेहरा, महासचिव रविंदर यादव,संयुक्त सचिव एम मदान ने पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह का गुलदस्ता से स्वागत किया। इस मौके पर एसोसिएशन ने उद्योगों के समक्ष सुरक्षा, बिजली व पॉल्यूशन संबंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए पुलिस की ओर से मिल रहे सहयोग पर आभार जताते हुए कहा कि कोरोना ने उद्योगों को दबोच दिया था लेकिन अब उस स्थिति उभरने लगी है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उद्योगों की आमदनी बढ़ने के साथ पुलिस की इसी तरह और भी मदद की जाती रहेगी।
गदपुरी थाना प्रभारी को सौंपी बुलेरों
पीआईए से बुलैरो की चाबी मिलने के बाद एसपी लोकेंद्र सिंह ने मौके पर यह बुलेरो गदपुरी एसएचओ राजबीर सिंह को सौंप दी हैं,ताकि इससे औधोगिक इलाके में सुरक्षा और मजबूत करने के लिहाज से गस्त तेज की जा सके। कार्यक्रम के दौरान डीएसपी शाकिर हुसैन, एसएचओ राजबीर सिंह, पीआईए के प्रशासनिक अधिकारी मानवेंद्र सिंह के अलावा एसएन पाण्डेय, एसडी खेत्रपाल, विजय पाल, चेतन कुमार समेत काफी संख्या में उद्यमी मोजूद थे। पुलिस का मानना है कि अब पलवल इंडस्ट्री एरिया में पुलिस प्रॉपर गस्त करती नजर आयेगी। उन्हे वाहन की कमी नहीं खेलेगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments