अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी व जन नायक जनता पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिन्द ने रविवार को फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्रवासियों द्वारा दिए मान-सम्मान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह का आदर –सत्कार व सहयोग उन्हें फरीदाबाद लोकसभा से मिला उसके वो हमेशा आभारी रहेंगे और तहे दिल से धन्यवाद कि उन्होंने एक स्वच्छ राजनीति के लिए वोट किया.
साथ ही भाई चारे बनाये रखने का संदेश देते हुए कहा कि राजनीति उपर भाई चारा होता इसलिए इसे खराब न करें. साथ ही विश्वास जताया कि फरीदाबाद लोकसभा वासियों ने अबकी बार गुंडाराज से मुक्त करने के लिए जरुर वोट किया है.