अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:विधायक राजेश नागर ने आज ओमेक्स स्पा विलेज ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की समस्याएं सुनीं और उन्हें जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। फ्लैट ऑनर्स ने कहा कि आपने पहले भी हमारा बड़ा सहयोग किया है, आगे भी आप से सापेक्ष की आशा करते हैं।फ्लैट ऑनर्स ने कहा कि तिगांव रोड़ की बड़ी हालत खराब है। सडक़ टूटी- फूटी और गड्ढों से भरी हुई है जहां से गुजरना बड़ा मुश्किल होता है। सडक़ टूटी होने के कारण ट्रैफिक काफी धीमा चलता है और वाहनों को भी दिक्कत हो रही है। जिससे उनका फ्यूल आदि पर खर्च बढ़ गया है।
उन्होंने विधायक राजेश नागर को बताया कि उनके यहां नए बड़े पेड़ भी लगवाए जाएं जिससे हरित फरीदाबाद का सपना पूरा किया जा सके। लोगों ने उनकी सोसाइटी में बच्चों के झूले और कुछ बैंचेज भी लगवाने की मांग की।विधायक राजेश नागर ने कहा कि आपके क्षेत्र में सभी विकास कार्यों को करवाने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। सडक़ों आदि का काम तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ ही क्षेत्र में वर्ल्ड क्लास स्टेडियम, बड़े पार्क आदि पर भी काम चल रहा है। जल्द ही इनका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जिसके बाद ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों को बाहर पार्कों में घूमने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से तिगांव क्षेत्र में विकास तेज गति से हो रहा है। काम में आनाकानी करने वाले अधिकारियों को बाहर भेजा जा रहा है। विधायक ने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद समेत तिगांव क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर विश्वास जताया है, हम उसका प्रतिफल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आपकी हर समस्या का समाधान मिलेगा, आपके लिए मेरे घर के दरवाजे 24 घंटे सातों दिन खुले हैं।इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजीव सिंह, गौरव सिंगल, इंदरजीत जायसवाल, हिमांशु, विकास मदान, नरेश पाठक, संदीप आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments