अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड कॉलोनी में बीते कई दिनों से लगातार जहरीला सांप का आतंक मचा रखा हैं, लोग इन जहरीला सांपों की वजह से डरे और सहमे रहते हैं,ये सांप कभी घर के अंदर सड़कती हुई दिखाई देती हैं, कभी गेट के बाहर दौड़ती हुई नजर आती हैं,कभी खड़ी हुई बाइक में लिपटी हुई दिखाई देती हैं, ऐसा नहीं हैं की एक ही प्रकार का जहरीला सांप हो, अलग-अलग प्रकार की लम्बी-लम्बी सांप होती हैं ,यहां तक की एक सांप काफी मोटा था, लगभग तीन फ़ीट का था जिसे लोग अज़गर सांप का बच्चा बता रहे हैं।
सांप की आतंक से अभी ग्रीन फील्ड के निवासियों को निजात दिलाने वाला कोई नहीं हैं। ऐसे में ग्रीन फील्ड के लोग हर पल डरे रहते हैं कि किसी को जहरीला सांप डंस ना लें। इस मामले अर्बन इंप्रूवमेंट कंपनी के महाप्रबंधक प्रवीण चौधरी का कहना हैं कि इस कॉलोनी में 90 प्रतिशत प्लाट अलॉटिड हैं अधिकतर अल्लोटि इन्वेस्टर हैं और प्राइस बढ़ने का इंतजार में प्लाट खाली पड़ी हैं। उनका यह भी कहना हैं कि आबादी वाले क्षेत्र में झाड़ियां साफ़ करवाते रहते हैं, पर पूरी कॉलोनी में निर्माण पूरा होने तक समस्या रहेगी। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि ऐसे लोग सी -3324 में जाकर अपनी शिकायत कर सकते हैं, उन्होनें ये भी कहा कि कुछ कम्प्लेन इकठ्ठी हो जाती हैं तो अर्थमूभर मशीन से जगलों की सफाई करवा देते हैं,सिंगल कम्प्लेन के लिए अर्थमूभर मशीन लाना संभव नहीं हैं।
अजय कुमार बताते हैं कि वह जिस मकान में रहते हैं, उस प्लॉट का नंबर-2602, ग्रीन फील्ड कॉलोनी हैं, इस प्लाट पर तीन मंजिल तक के फ्लैट्स बने हुए हैं। नीचले मंजिल पर उनके बड़े भाई इंद्रीश, उनकी धर्मपत्नी व दो छोटे बच्चे रहते हैं, इसके ऊपरी मंजिल पर वह अपनी पत्नी अंकिता, दो छोटे बच्चे व मम्मी के साथ रहते हैं। उनका कहना हैं कि बच्चे घर के प्रांगण और बाहर खेलते हैं, लोग घर में बैठे होते हैं, बिस्तर पर सो रहे होते हैं, वाशिंग मशीन से कपडे धो रहे होते हैं, ऐसे में हमेशा उनके अंदर ये डर रहता हैं कि ये जहरीला सांप उनका कोई बहुत बड़ा नुकशान न कर दे। उनका कहना हैं कि उनके घर के आसपास में काफी जंगल हैं,
ये सांप वही से निकल कर आते हैं, जब डंडा बजा कर, या डंडा से जहरीला सांप को खींच कर बाहर की तरफ अपने घर के प्रांगण से लाते है तो वह सांप जंगल में छिप जाते हैं। इन सांपों से निजात पाने के लिए यूआईसी कंपनी में कई बार कई शिकायते दी, की उनके घर के सामने जो जंगल हैं, उस की सफाई करवा दें, पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही हैं , कल शाम के समय उनके घर के प्रांगण में और घर के बाहर खड़ी बाइक में सांप लिपटी हुई थी , संयोग ये रही की उनकी नजर समय रहते दोनों सांपों के ऊपर नजर पड़ गईं। और डंडे से खींच कर गेट के बाहर निकाला तो दोनों सांप फिर से जंगल में घुस गए। उन्होनें यूआईसी के चेयरमेन भारत भूषण व महाप्रबधक प्रवीण चौधरी से मांग की हैं कि उनके परिवार के लोगों इस गंभीर समस्या से जल्द से जल्द से निजात दिलाए , जंगलों की बढ़िया तरीके से सफाई करवा के।