Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुड़गांव को 10 लाख पेड़ों की जरूरत- डॉ. सारिका वर्मा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम::विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कि डॉ. सारिका वर्मा, डॉ विनीता यादव, डॉ अशोक चक्कर ने सेक्टर 31 सिल्वर जुबली पार्क में वृक्षारोपण किया।  सेक्टर- 31 आरडब्ल्यूए, परम्परा परिवार और मालाबार ज्वैलर्स के सौजन्य से नीम जामुन और पीपल के कई पेड़ लगाए गए। डॉ. सारिका वर्मा ने बताया कि  गुड़गांव में स्वच्छ हवा साल में केवल तीन से चार दिन रहती है और अमूमन ए क्यू आई 200-250 पार होती हैl फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक गुड़गांव में पिछले 2 साल में ग्रीन कवर कई किलोमीटर कम हुआ है।  इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर हजारों पेड़ कट जाते हैं लेकिन प्रतिपूरक  वनीकरण केवल कागजों पर रह जाती है। 

हरियाली की कमी की वजह से गुड़गांव के निवासियों को संक्रमण और एलर्जी ज्यादा तकलीफ देती है।  गुड़गांव प्रशासन संकल्प ले की इस साल 10 लाख पेड़ लगाए जाएं। परम्परा परिवार की ओर से संस्थापक राजेन्द्र निगम “राज” एवं संयोजिका इन्दु “राज” निगम और मालाबार ज्वैलर्स की ओर से राहुल और टीम पहुंची। स्थानिया निवासियों में विमला देवी, नव शर्मा, धैर्य और शानवी ने भी प्रसन्नता पूर्वक पौधे लगाए। सेक्टर -31 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बीएस यादव ने कहा हमारा प्रयास है कि सेक्टर 31 के सभी पार्क की देखरेख बढ़िया तरीके से हो, और इस पार्क में हमने 8 माली तैनात किए हैं।  पार्क के स्टाफ अजय धनखड़, राजकुमार, बल्देओ, भूरा पाल, माता प्रसाद और एलर्जीडॉक क्लिनिक के कर्मचारी सुशांत,श्याम सुंदर आदि ने पूरी मेहनत से गड्ढे खोदने, पौधे लगाने एवं पानी देने में सहयोग किया। पौधों की व्यवस्था मालाबार ज्वैलर्स की ओर से एवं जलपान की व्यवस्था डॉ सारिका वर्मा के सौजन्य से की गई।डॉ विनीता यादव ने कहा साल में एक बार ही नहीं, जब भी अवसर मिले वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित करते रहना हैl

Related posts

मेरी मां घंटों मोबाइल पर बातें करती थी, उसके चरित्र पर शक होने लगा था, इस लिए उसने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: सवारी से भरे एक प्राइवेट बस में लगी भयंकर आग, दो लोगों की जलकर हुई मौत, 8 से ज्यादा लोग झुलसे

Ajit Sinha

कोरियर का कारोबार करने वाले एक शख्स की  तेजधार हथियार से गला रेत कर की बेहरमी से हत्या, केस दर्ज।  

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x