अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने आज कहा कि गुरु नानक देव जी ने मानवता को जीने की सरल राह दिखाई और समाज को जात-पात, ऊंच-नीच तथा छुआछूत जैसी सामाजिक और धार्मिक बुराइयों को दूर करने की सीख दी। उनका जन्म ऐसे समय में हुआ था, जब हमारे देश में अज्ञान का अंधकार छाया हुआ था, उन्होंने हमारे भारत देश के समाज को निद्रा से जगाया। उन्होंने अंधविश्वास और पाखंड का विरोध किया और समाज को प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया। राज्यपाल आज गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स में अरालियाज क्लब हॉल में गुरु नानक देव जी के 550वे प्रकाश पर्व वर्ष के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। यहां पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया था। लेडी गवर्नर श्रीमती सरस्वती नारायण आर्य भी उनके साथ थी।
गुरु नानक देव की शिक्षाओं के बारे में अपने विचार रखते हुए राज्यपाल ने कहा कि गुरु नानक देव जी समाज में नारी को सम्मान देने के पक्षधर थे क्योंकि वे मानते थे कि जो नारी राजाओं को जन्म देती है, उसका समाज में स्थान छोटा कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के उपदेश का सार यही होता था कि ईश्वर एक है, उसकी उपासना हिंदू-मुस्लिम सहित सभी लोग करें। वे कहते थे कि सभी मनुष्य एक ही पिता अर्थात एक ही ईश्वर की संतान है,इस प्रकार उन्होंने एक परमात्मा की उपासना का एक अलग मार्ग मानवता को दिया।राज्यपाल ने सिख समुदाय की बहादुरी पर चर्चा करते हुए कहा कि सिक्ख समुदाय एक बहादुर कौम है और इस कौम की कुर्बानियों तथा वीरता पर सभी भारतवासियों को गर्व है। देश को आगे बढ़ाने में सिक्खों का महत्वपूर्ण योगदान है और सिक्ख समुदाय ने न केवल भारत देश में बल्कि अपनी मेहनत के बल पर विदेशों में भी ख्याति प्राप्त की है। सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि हरियाणा सरकार सबका साथ- सबका विकास- सबका विश्वास की धारणा पर चल रही है, जो कि गुरु नानक देव जी जैसे महान गुरुओं की शिक्षा पर आधारित है। उन्होंने कहा कि हम सभी गुरु नानक देव जी के बताए रास्ते पर चलें और उनकी सीखों को जीवन में उतारें, यही गुरु नानक देव जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने गुरु नानक देव जी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इससे पहले अपने विचार रखते हुए होंडा मोटर्स कंपनी के प्रबंध निदेशक सरदार हरभजन सिंह ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि आज गुरुग्राम में गुरु नानक देव जी के 550वे प्रकाश पर्व वर्ष के उपलक्ष में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया था. जिसमें गुरुद्वारा हरमिंदर साहिब अमृतसर के रागी आए और यहां पर कीर्तन दरबार सजाया । उन्होंने इस कार्यक्रम में राज्यपाल के सपरिवार पधारने पर खुशी जताते हुए कहा कि इन पर गुरु नानक देव जी की कृपा बनी रहे, ऐसी हम सभी की कामना है। उन्होंने कहा कि सरदार एमपी सिंह ने गुरुग्राम की सभी गुरुद्वारा सिंह सभाओ को मिलाकर यह आयोजन किया था। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी सभी के पीर रहे हैं और वे सबके सांझे थे। उन्होंने मानवता के जीवन में सुधार लाने के लिए नए धर्म की स्थापना की। सरदार हरभजन सिंह ने कहा कि हमारी कौम सिरमौर है,जो देश हित में हमेशा कुर्बानियां देने को तैयार रहती है। कार्यक्रम के आयोजक सरदार एमपी सिंह ने राज्यपाल तथा आए हुए अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में समाज में सार्थक और सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को राज्यपाल के हाथों सम्मानित करवाया गया। आयोजकों ने राज्यपाल और लेडी गवर्नर को सरोपा व तलवार तथा शाँल भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल, हरियाणा वक्फ बोर्ड के सीईओ हामिद कुरैशी, पूर्व विधायक राजीव रंजन, गुरुग्राम के एसडीएम जितेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।