अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:रक्त की मांग को देखते हुए संत निरंकारी मिशन ने आज पटौदी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 101 निरंकारी भक्तों ने निष्काम सेवा करते हुए, स्वेच्छा से अपना रक्तदान किया। कोरोना महामारी के कारण शहर में रक्त की आवश्यकता को देखते हुए सिविल अस्पताल के विशेष आग्रह पर संत निरंकारी मिशन द्वारा है यह रक्तदान शिविर लगाया गया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन निरंकारी मिशन के गुरुग्राम के संयोजक एमसी नागपाल ने किया। उनके साथ निरंकारी मंडल के आईटी विभाग के कोआर्डिनेटर सुनील मदान भी उपस्थित रहे। रक्तदान की शुरुआत में सेवादल के उपस्थित बहन-भाइयों ने मिलकर संचालक बलबीर सिंह एवं शिक्षक हनुमंत के नेतृत्व में प्रार्थना की।
मुख्य अतिथि एमसी नागपाल द्वारा दिए गए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं सिमरन के बाद रक्तदान प्रारंभ हुआ। उन्होंने रक्तदान करने वालों को बधाई दी। मिशन के भक्तों द्वारा रक्तदान करके सतगुरु के कथन कि ‘रक्त नाडियों में बहे, नालियों में नहीं’ का व्यवहारिक रूप से पालन हो रहा है। विशिष्ट अतिथि सुनील मदान ने बताया कि सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशों पर समर्पित होने के कारण ही संत निरंकारी मिशन देश की अग्रणी रक्तदाता संस्था है और रक्त का मुख्य व सबसे बड़ा स्त्रोत है। निरंकारी मिशन द्वारा आवश्यकतानुसार समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। वर्ष 1986 से लगातार रक्तदान के शिविर देश और विदेशों में लगाते रहते हैं। आज का रक्तदान शिविर भी इसी निष्काम सेवा का ही प्रतीक है। पटौदी के मुखी डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कि रक्तदान के इस अवसर पर रक्तदाताओं में बहुत उत्साह था। निरंकारी भक्तों द्वारा समर्पण के साथ नि:स्वार्थ सेवा के कार्यों एवं समाज कल्याण के दायित्वों का निर्वाह किया जाता है। इसमें महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इस रक्तदान के अवसर पर गुरुग्राम से संजय चुघ ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया और सभी का आभार व्यक्त किया। रक्तदाताओं के लिए जलपान आदि की भरपूर व्यवस्था की गई। सभी रक्तदाताओं को उपहार रूप में पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। संत निरंकारी मिशन द्वारा संत निरंकारी सत्संग भवन, पटौदी पर लगाए गए रक्तदान शिविर में कोरोना से बचाव के उपायों का विशेष ध्यान रखा गया। इस रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदान के लिए गुरुग्राम सिविल अस्पताल की विशेष टीम का नेतृत्व डॉक्टर रमन कपिल ने किया। डॉक्टरों की टीम ने ऐसे रक्तदान शिविर आयोजन के लिए निरंकारी मिशन एवं संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया तथा ऐसे प्रेरणादायी रक्तदान की बधाई दी।