अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:अपराध शाखा,मानेसर ने आज खिड़की दौला थाना क्षेत्र में कल सोमवार को पिस्तौल की नोंक पर दो अलग-अलग स्थानों से दो कार व नकदी छीनने जैसे संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को अरेस्ट किया हैं। पुलिस ने इन दोनों बदमाशों के कब्जे से वारदात में शामिल एक पिस्तौल व 4 जिन्दा कारतूस बरामद किया हैं। गिरफ्तार किए गए इन दोनों बदमाशों पर हत्या, हत्या की कोशिश, मार पीट , अवैध हथियार रखने व हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने के कुल 14 मुकदमें दर्ज हैं। ये जानकारी आज एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए हैं।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने आज पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपराध शाखा,मानेसर की टीम ने दो शातिर बदमाशों को अरेस्ट किया हैं, जिनके नाम हिमांशु उर्फ़ रूबल निवासी गांव खान पुर खुर्द, जिला सोनीपत व अमन उर्फ़ सूखा उर्फ़ मन्नू निवासी छोबरी कालोनी, नजदीक न्यू बस स्टेंड,जींद , हरियाणा हैं। उनका कहना हैं कि इन आरोपितों ने कल सोमवार को गुरुग्राम के खिड़की दौला थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग स्थानों दो कार सहित 6500 रूपए लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इन दोनों शातिर बदमाशों को वारदात के मात्र 24 घंटों के बाद ही अपराध शाखा, मानेसर की टीम ने अरेस्ट कर लिया। उनका कहना हैं कि इन दोनों आरोपितों को थाना खिड़की दौला में दर्ज मुकदमे में अरेस्ट किया गया हैं।