अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुड़गांव पंजाब की ऐतिहासिक जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में गंभीर रूप से कार्य करते दिखाई दे रही हैl आज वार्ड 4 में जनसभा का आयोजन हुआ जहां पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के सामने सैकड़ों लोगों ने पार्टी की नीतियों से प्रेरित हो कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता हासिल की। सतबीर सिंह ने सेक्टर- 21 में आम आदमी पार्टी वार्ड 4 का दफ्तर खोला जिसका उद्घाटन वीरू सरपंच,उमेश अग्रवाल, मुकेश डागर , महावीर वर्मा और डॉ सारिका ने किया।
सतवीर सिंह की अगुवाई में प्रवीण यादव, सुभाष चंद्र यादव, राजेंद्र प्रसाद, रविंद्र गुप्ता, देवेंद्र यादव, आरसी भाटिया, राजेश यादव, पंकज तवर और विनय कुमार ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। वही वार्ड 4 की महिला अध्यक्ष पिंकी डागर के ओमबत्ती यादव, सोनिया यादव, विमला देवी, प्रेमवती, कांता तवर, कश्मीरी तंवर सहित आम आदमी पार्टी की टोपी पहनकर जमीन पर काम करने की कसम खाई। फरुखनगर के कांग्रेस अध्यक्ष अमित शेरावत ने भी पार्टी का दामन थामा।
वीरू सरपंच दक्षिण हरियाणा अध्यक्ष ने कहा गुड़गांव की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और सरकार प्राइवेट अस्पतालों को फायदा पहुंचाने के लिए जानबूझकर सरकारी अस्पताल बदहाल रखती है। वही, आप के वरिष्ठ नेता उमेश अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुड़गांव का टैक्स पूरे हरियाणा में निवेश करवाते हैं लेकिन गुड़गांव के लोगों को अच्छी सेवाएं नहीं दिलाते। मुकेश डागर कोच जिला अध्यक्ष गुड़गांव ने बताया कि नगर निगम गुड़गांव भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है और लोगों के खून पसीने की कमाई टैक्स के रूप में लिया जाता है,हेराफेरी करके गायब हो जाता है। डॉ सारिका वर्मा आम आदमी पार्टी बादशाहपुर अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह दिल्ली में काम की राजनीति करके आम आदमी पार्टी ने लोगों का विश्वास जीता है उसी तरह पंजाब में भी एक मॉडल स्टेट बनाएंगे और हरियाणा के लोग भी आम आदमी पार्टी को आप विकल्प के रूप में स्वीकार करेंगे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments