Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुरुग्राम ब्रेकिंग: कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने समस्याओं के निवारण की समय सीमा तय कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरूग्राम:हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने सोमवार को मानेसर निगम क्षेत्र के गांव कांकरौला,बास कुसला, बास हरिया व ढाणा  में अपने धन्यवादी दौरे में जनसमस्याओं की सुनवाई कर उनके निवारण की दिशा में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री का उपरोक्त गांवों में पहुँचने पर फूलमालाओं व पगड़ी के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में काफी संख्या में मातृशक्ति भी मौजूद रही।

राव नरबीर सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के प्रत्येक परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को कौशल प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए हरियाणा कौशल विकास मिशन के माध्यम से विशिष्ट प्रशिक्षण और पाठ्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि

सरकारी क्षेत्र में नौकरियां सीमित हैं। ऐसे में शत-प्रतिशत युवाओं को नौकरी देना सरकार के लिए मुश्किल काम है। इसलिए सरकार ने बीड़ा उठाया है कि युवाओं को कौशल विकास व गुणवत्तापरक शिक्षा देकर इतना सशक्त बनाया जाए कि वे नौकरी मांगने वाले की अपेक्षा नौकरी देने वाले बनें। उद्योग मंत्री ने कहा कि आजकल इंडस्ट्रीज को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो नवीनतम तकनीक के अनुसार उद्योगों की मांगों को पूरा कर सकें। ऐसे में युवाओं को उनके घर के पास ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार निरन्तर औद्योगीकरण को भी बढ़ावा दे रही है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार है जो प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए निरन्तर धरातल पर जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे प्रदेश में पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जोकि रात्रि में भी आम जनमानस से पूरी आत्मीयता के साथ मिलकर उनकी समस्याओं का निवारण कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा विकास कार्यों की मांग के संबंध में उन्होंने कहा कि नियमों के तहत आपके जो भी विकास कार्य होने है। उन्हें पूरी तत्परता के साथ सिरे  चढ़ाया जाएगा। जोकि उनके आगामी दौरे से पूर्व करीब करीब पूरे भी हो जाएंगे।

राव नरबीर सिंह ने इस दौरान गांवों में बढ़ते अतिक्रमण पर चिंता जताते हुए ग्रामीणों से स्वयं ही इस दिशा में सार्थक प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम एक बढ़ता हुआ जिला व शहर है। जिसमें आबादी भी निरन्तर बढ़ रही है। ऐसे में इसे एक बेहतर शहर बनाए रखने के लिए थोड़े प्रयास जनता को भी करने होंगे। उन्होंने विशेषकर औधोगिक क्षेत्रों के नजदीक लगते गांवों में जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाकर एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करने का आह्वान भी किया। पर्यावरण मंत्री ने इस दौरान ग्रामीणों से यह भी आह्वान किया कि वे रायशुमारी के साथ गांव में पॉलीथीन के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगाएं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को आश्वस्त किया कि आपने सीवर, पेयजल, स्वच्छता व ग्रीन बेल्ट सहित अन्य जो भी मांगे रखी है। ये सभी अगले एक सप्ताह में संबंधित विभागों में भेज कर इनके निवारण की समय सीमा तय कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे।इस अवसर पर मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ विजय चौधरी, नायब तहसीलदार हरसरू आशीष मलिक, प्रीतम यादव, गब्बू सरपंच, महावीर ढाणा, राजकुमार चौहान,बिल्लू यादव, देवेंद्र सरपंच, देवेंद्र सिंह शिकोहपुर, शेर सिंह चौहान, डॉ विजय चौहान नम्बरदार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Related posts

ब्रेकिंग: सूरजकुंड मेले के मद्देनजर आज से गुरुग्राम -फरीदाबाद रोड से गुजरने वाले सभी भारी कमर्शियल वाहनों पर लगी रोक।

Ajit Sinha

विदेशी लोगों से लाखों की ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 7 अरेस्ट।

Ajit Sinha

राकेश दौलताबाद एमएलए ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए इन टेंडर को किया प्राप्त-मुकेश डागर

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x