Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

गुरुग्राम ब्रेकिंग: सरचार्ज माफी योजना का 30 नवंबर से पहले लाभ उठायें उपभोक्ता – पीसी मीणा


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना का लाभ उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 14996 उपभोक्ताओं ने इसका लाभ उठाया है। सिंचाई, जन स्वास्थ्य, पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम आदि सरकारी विभागों के 17 तथा निजी 14979 उपभोक्ताओं ने भी इसका लाभ उठाया है। अन्य बकायादार उपभोक्ता भी आगामी 30 नवंबर से पहले इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।उन्होंने बताया कि बिजली निगम द्वारा 1840.04 उपभोक्ताओं को  लाख रुपए का सरचार्ज माफ कर दिया है। 14996 उपभोक्ताओं ने अपनी बकाया राशि खत्म करते हुए 2616.41 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं। गुरुग्राम सर्कल एक में 236 उपभोक्ताओं का सरचार्ज 21.87 लाख रुपए माफ कर दिया गया है। उन्होंने अपने बकाया बिल के 114.36 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं।

गुरुग्राम सर्कल दो में 1132 उपभोक्ताओं का सरचार्ज  86.27 लाख रुपए माफ कर दिया गया है। उन्होंने अपने बकाया बिल के 329.89 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं। फरीदाबाद सर्कल में 869 उपभोक्ताओं का सरचार्ज 123.70 लाख रुपए माफ कर दिया गया है। उन्होंने अपने बकाया बिल के 365.84 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं।पलवल सर्कल में 1799 उपभोक्ताओं का सरचार्ज 110.46 लाख रुपए माफ कर दिया गया है। उन्होंने अपने बकाया बिल के 269.07 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं। रेवाड़ी सर्कल में 2308 उपभोक्ताओं का सरचार्ज 26.27 लाख रुपए माफ कर दिया गया है। उन्होंने अपने बकाया बिल के 126.98 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं। नारनौल सर्कल में 1209 उपभोक्ताओं का सरचार्ज 57.64 लाख रुपए माफ कर दिया गया है। उन्होंने अपने बकाया बिल के 169.40 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं। भिवानी सर्कल में 2322 उपभोक्ताओं का सरचार्ज 295.47 लाख रुपए माफ कर दिया गया है। उन्होंने अपने बकाया बिल के 379.16 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं। जींद सर्कल में 2443 उपभोक्ताओं का सरचार्ज  904.34 लाख रुपए माफ कर दिया गया है। उन्होंने अपने बकाया बिल के 441.14 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं।

हिसार सर्कल में 967 उपभोक्ताओं का सरचार्ज 142.00 लाख रुपए माफ कर दिया गया है। उन्होंने अपने बकाया बिल के 197.64 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं।फतेहाबाद सर्कल में 1086 उपभोक्ताओं का सरचार्ज 50.53 लाख रुपए माफ कर दिया गया है। उन्होंने अपने बकाया बिल के 139.47 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं।सिरसा सर्कल  में 625 उपभोक्ताओं का सरचार्ज  21.49 लाख रुपए माफ कर दिया गया है। उन्होंने अपने बकाया बिल के 83.46 लाख रुपए जमा करवा दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ सभी कनेक्टेड और डिस्कनेक्टेड, शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के निजी, कृषि और सरकारी, नगर पालिका, ग्राम पंचायत आदि के उपभोक्ताओं को मिलेगा। जिनका बिल 31 दिसंबर 2021 तक बकाया था तथा अब तक भी बिल बकाया है। उनके बकाया बिल राशि के एकमुश्त भुगतान पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी उपभोक्ताओं को दी जा रही है।जिन उपभोक्ताओं के  कनेक्शन काटे गए थे, वे सभी उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा कर अपने कनेक्शन ले सकते हैं। बकायादार उपभोक्ता अपने बिजली बिल की मूल राशि का एक हिस्सा जमा करके अपना बिजली कनेक्शन चालू करवा सकते हैं। शेष राशि को लगातार 6 किश्तों में मूल भुगतान के साथ-साथ वर्तमान बिल का भी भुगतान करना होगा। यह योजना शहरी एवं ग्रामीण सभी व्यक्तिगत घरेलू और कृषि श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए भी लागू होगी।बिजली बिल भुगतान के लिए प्रोत्साहित करते हुए यह ब्याज माफी योजना इसी माह की केवल 30 नवंबर तक लागू रहेगी। उपभोक्ता योजना का लाभ उठाने के लिए संबंधित उपमंडल अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।उन्होंने स्पष्ट किया कि उपभोक्ता आगामी 6 बिल लगातार जमा नहीं करवाता तो उसका फ्रीज किया सरचार्ज वापस बिल में जोड़ दिया जाएगा और उपभोक्ता को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उपभोक्ता को अपने बिल की किस्तें भरनी जरूरी हैं।

*केस वापिस लेकर उपभोक्ता उठा सकते हैं लाभ*
जिन उपभोक्ताओं के बिल विवाद के मामले किसी भी न्यायिक फोरम में चल रहे हैं, वे मामला वापिस लेकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। केस वापिस लेने की स्थिति में उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सकता है। यह सुनहरी अवसर है और ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता इसका लाभ उठायें। उपभोक्ता अपने बिल के विवाद को निपटाने के लिए अवश्य ही उपमंडल कार्यालय में संपर्क करें। ऐसे उपभोक्ता जो कनेक्शन कटने के बाद बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए हैं और उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज है तो वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।

Related posts

हो जाओ सावधान: फरीदाबाद में आज रविवार को कोविड-19 के नए10 पॉजिटिव केस मिले: डीसी जितेंद्र यादव

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: एक बैंक कर्मचारी साइबर ठगी के लिए मरे हुए शख्स के नाम से फर्जी बैंक खाते का इस्तेमाल कर रहा था -अरेस्ट।

Ajit Sinha

दूध की बिक्री में आई कमी को हरियाणा सरकार अधिशेष (सरप्लस) दूध की खरीद डेयरी सहकारी समितियों के माध्यम से करेंगी।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x