अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: जिला उपायुक्त अजय कुमार ने शुक्रवार को हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज तक 6 लेन हाईवे निर्माण परियोजना के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में सड़क निर्माण से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान के उपायों पर चर्चा की गई।बैठक के दौरान सड़क चौड़ीकरण, उमंग भारद्वाज चौक पर फ्लाईओवर बनाने सहित हीरो होंडा चौक पर अंडरपास बनाने पर चर्चा की गई। इसके अलावा इस मार्ग निर्माण में आने वाले व्यवधान जैसे एचसीजी सीएनजी पंप, आश्रम व होटल जैसी इकाईयों को अन्य जगह शिफ्ट करने संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आश्रम शिफ्ट करने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम जल्द शुरू होगा। इस बारें में अंतिम सहमति बन चुकी है। इसी तरह खांडसा चौक पर व्हीकल अंडरपास बनाया जाना है। इसके लिए जीएमडीए, एनएचएआई और एमसीजी जैसी संबंधित एजेंसी आपसी ताल-मेल से कार्य करने में जुटी हैं।एचवीपीएनएल अधिकारियों ने बताया कि विभाग के 66 केवीए ग्रिड सब स्टेशन को शिफ्ट करने संबंधी अनुमति मुख्यालय स्तर पर लंबित है। पेड़ कटाई संबंधी कार्य एनओसी के साथ किया जा रहा है। इसके अलावा इस रूट पर सीवरेज-ड्रेनेज संबंधी शिफ्टिंग पर भी विचार किया जा रहा है।
जीएमआरएल की मुख्य आर्किटेक्ट नम्रता कलसी ने कहा कि संबंधित रूट पर मेट्रो भी प्रस्तावित है। विभागीय स्तर पर इस पर भी काम जारी है। साथ ही अन्य विभागों के साथ मिलकर समन्वय कर कार्य प्रगति पर जोर दिया जा रहा है। जिला उपायुक्त ने कहा कि विकास की रफ्तार में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होना चाहिए। किसी प्रकार की परेशानी आती है तो तुरंत इसकी स्टेटस रिपोर्ट की जानकारी संबंधित अधिकारी उनके साथ साझा करें इससे निर्माण में आने वाली परेशानियों को जल्द से जल्द सुलझाने में मदद मिलेगी।बैठक में जीएमडीए के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विकास मलिक, एचएसवीपी के अधिकारी राकेश सैनी, एमसीजी के ज्वाइंट कमिश्नर विशाल, जीएमआरएल की मुख्य आर्किटेक्ट नम्रता कलसी के अलावा डीएचबीवीएन व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments