अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने आज वीसी के माध्यम से विधानसभा चुनाव के लिए जिला स्तर पर निर्वाचन विभाग की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्वाचन आयोग के नियमानुसार तय किए गए फार्मेट में अधिकारियों को सभी प्रकार की रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।डीसी व जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने वीडियो कांफ्रेंस में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताया कि गुड़गांव, पटौदी, बादशाहपुर एवं सोहना विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण का अभियान सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। दो से 27 अगस्त तक जारी रहने वाले इस अभियान को सफल बनाने के लिए राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर ली गई है। जिला में मतदाता पहचान पत्र बनवाने के योग्य युवाओं को फार्म 6 भरने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदाता सूची में संशोधन से संबंधित आनलाइन व ऑफलाइन आवेदनों का तीव्रता से निपटारा किया जा रहा है।डीसी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान चलाए जाने वाले स्वीप अभियान का जल्दी ही जिला स्तरीय प्लान तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे करने का कार्य 99.66 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। जितने घर अब बाकी रह गए हैं, उनका भी शीघ्र सर्वे करवा लिया जाएगा। वीसी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि जिन मतदाताओं का देहांत हो चुका है, उनके परिजनों से मिल कर फार्म 7 भरवाएं, जिससे कि डैड वोटर्स के नामों को सूचि से हटाया जा सके। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के उच्चाधिकारी अगले सप्ताह चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में हरियाणा का दौरा करेंगे। इसलिए जिला स्तर पर अपनी सभी तैयारियों को अपडेट रखें।इस मौके पर बादशाहपुर के एसडीएम विश्वजीत चौधरी, सोहना के एसडीएम सोनू भट्ट, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार,पटौदी के एसडीएम होशियार सिंह, सीटीएम कुंवर आदित्य विक्रम, ओएसडी प्रीति रावत, तहसीलदार राकेश कुमार, गुरदेव सिंह, संतलाल इत्यादि उपस्थित रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments