अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के गोयांग शहर का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नगर निगम गुरुग्राम के कार्यालय में पहुंचा। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग व अन्य अधिकारियों ने गोयांग सिटी मेयर ली डोंग हवान के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का स्वागत किया। निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में नगर निगम गुरुग्राम की कार्यप्रणाली व निगम द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी गई। निगमायुक्त ने बताया कि वर्ष 2008 में नगर निगम का गठन हुआ था तथा अब इसका दायरा 311.60 किलोमीटर का है। निगम क्षेत्र को चार जोन में बांटा हुआ है तथा इसमें 36 वार्ड तथा 68 गांव शामिल हैं।
बैठक में बताया कि निगम द्वारा ई-ऑफिस प्रणाली के तहत फाइल मूवमेंट किया जा रहा है। इसके अलावा, ऑनलाइन पेमेंट गेटवे सिस्टम, सीएंडडी वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, बादशाहपुर ड्रेन सौंदर्यीकरण, विशेष स्वच्छता अभियान,कैमरा म्यूजियम, मल्टीलेवल कार पार्किंग, मैकेनिकल रोड स्वीपिंग, कल्चरल इवैंट्स, बांध सौंदर्यीकरण, माइक्रो एसटीपी, पाकों का रखरखाव, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, एंटी स्मॉग गन, निर्माणाधीन निगम कार्यालय भवन व वजीराबाद खेल स्टेडियम, कमला नेहरू पार्क स्थित निर्माणाधीन स्विमिंग पूल आदि के बारे में जानकारी दी गई।गोयांग सिटी मेयर ली डोंग हवान ने बताया कि गोयांग शहर तथा गुरुग्राम में काफी समानताएं हैं। गोयांग शहर 1993 में बना था तथा गुरुग्राम की तरह गोयांग शहर भी राजधानी के नजदीक है। उन्होंने गोयांग शहर के फ्री इकोनॉमिक जोन के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके शहर में विभिन्न नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए पूरे शहर में डिजीटली मॉनिटरिंग व्यवस्था है। इसके तहत जगह-जगह सीसीटीवी लगाए गए हैं तथा अगर कोई नियम तोड़ता है,तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाती है।नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर वाई एस गुप्ता, संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड़, अखिलेश यादव व प्रदीप कुमार, चीफ अकाउंट ऑफिसर विजय कुमार सिंगला सहित निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। वहीं प्रतिनिधिमंडल में मेयर के साथ सेल्फ सफिशिएंट ब्यूरो के कार्यकारी निदेशक चोइ यंग सू, स्ट्रेटजी इंडस्ट्री डिवीजन के निदेशक यंग संग युन, किम मिन जुंग, कांग ज्योन, लिम हैकयो व किम गयोंग हवान शामिल थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments