Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव फरीदाबाद

पिछले साल फरीदाबाद में हुई एक हत्या के एक आरोपित को गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: मोबाइल खरीद-बिक्री से लेकर प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़े विकास दुरेजा उर्फ विक्की की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-10 की टीम ने एक आरोपित को बुधवार रात खांडसा चौक के समीप  से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान रोहतक जिले के गांव कबूलपुर निवासी नवीन कुमार के रूप में की गई। उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल  एवं एक पिस्टल बरामद की गई। प्रारंभिक पूछताछ के मुताबिक उसने बदमाशों को हथियार उपलब्ध कराए थे। इसके ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती एवं रंगदारी से जुड़े 11 मुकदमें  दर्ज हैं। पिछले साल फरीदाबाद में हुई एक हत्या मामले में भी आरोपित है। आरोपित उस मामले में फरार चल रहा था। 
 
बता दें कि बलदेव नगर निवासी विकास दुरेजा 29 मई दोपहर लगभग ढाई बजे अपनी क्रेटा कार से दिल्ली जा रहा था। घर से कुछ ही दूरी पर फिरोज गांधी कॉलोनी में तीन-चार बाइक एवं एक स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने उसे गोलियों से भून डाला था। उसपर 30 से अधिक गोलियां चलाई गई थीं। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। मामले की जांच में क्राइम ब्रांच सेक्टर-10 सहित लगभग सभी टीमें लगी हुई हैं। अब जाकर कुछ सफलता हासिल हुई है। बुधवार रात क्राइम ब्रांच सेक्टर-10 के प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार को सूचना मिली कि सेक्टर-37 इलाके में एक शख्स हथियार सहित किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। इसके बाद टीम बनाकर इलाके में भेजी गई। मौका मिलते ही शख्स  को दबोच लिया गया। पूछताछ से साफ हुआ कि इसी शख्स  ने विकास की हत्या में शामिल आरोपितों को हथियार उपलब्ध कराए थे। अब आगे पूछताछ से साफ होगा कि किसके कहने पर हथियारउपलब्ध कराए थे, हत्या को अंजाम किन बदमाशों ने दिया, कितने हथियारों का इस्तेमाल किया गया था आदि। दो गिरोहों पर शक। बताया जाता है कि विकास गैंगस्टर बिदर गुर्जर का नजदीकी था। इस वजह से इलाके में दो कुख्यात गैंग पर शक की सुई घूम रही है। दोनों गैंग का बिदर गुर्जर से छत्तीस का आंकड़ा बताया जाता है। वैसे पूरी सच्चाई आरोपितों की गिरफ्तारी से ही सामने आएगी। नवीन कुमार के ऊपर लगे मुख्य आरोप
– वर्ष 2016 के दौरान कैथल के डॉ. राजीव सूद से फिरौती मांगी

– वर्ष 2017 के दौरान भोंडसी जेल में कुख्यात गैंगस्टर अशोक राठी के साथ मारपीट

– वर्ष 2019 के दौरान फरीदाबाद में की गई एक हत्या में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर क्राइम ब्रांच की टीमों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। जल्द ही सभी गिरफ्त में होंगे। गिरफ्तार आरोपित ने ही हत्या में शामिल आरोपितों को हथियार उपलब्ध कराए थे।

Related posts

फरीदाबाद: पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निधन पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला पहुंचे।

Ajit Sinha

बंदूक की नोक पर हुई लूट का पर्दाफाश: लेबर व ऋणदाताओं को रुपये न देने की नीयत से रचा लूट का नाटक।

Ajit Sinha

भाभी के ऊपर तेल डाल कर जिंदा जलाया, लगी आग में देवर भी झुलसा -चल रहा अस्पताल में इन दोनों का इलाज।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!