अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: गुरूग्राम से दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए प्रवासी नागरिकों द्वारा अपना रजिस्ट्रैशन किया जा रहा है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या अकेले बिहार से होने का अनुमान है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने नोडल अधिकारी के तीन मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं जिसमें 9560319839, 9899621163 और 9899292234 शामिल हैं। बिहार के लिए गुरूग्राम के तहसीलदार जीवेन्द्र मलिक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।