अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:आज श्रीमती कमलेश ढांडा (मंत्री हरियाणा सरकार) ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम गुरुग्राम में, नरेन्द्र गुप्ता (MLA फरीदाबाद) ने गांव नखड़ौला के खेल स्टेडियम के परिसर में, गोपाल कांडा (MLA) ने राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल (बॉयज) पटौदी में व राजेश नागर (MLA तिगांव) ने राजकीय मॉडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सुशान्त लोक, गुरुग्राम में 77वें स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्य शामिल हुए व समयानुसार ध्वजारोहण करके राष्ट्रध्वज (तिरंगा) के सम्मान में राष्ट्रीय गान गाकर परेड़ की सलामी ली गई।
आजादी के इस जश्न में तिरंगे के सम्मान में देशप्रेम/देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान गुरुग्राम के निम्नलिखित पुलिसकर्मियों/अधिकारियों द्वारा अपनी ड्यूटी का निर्वहन ईमानदारी, सच्ची निष्ठा व समर्पण के साथ करने पर उन्हें मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया:-
1. निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, प्रभारी आर्थिक अपराध शाखा-I, गुरुग्राम।
2. उप-निरीक्षक संदीप, इंचार्ज पुलिस चौकी नाहरपुर रूपा, गुरुग्राम।
3. सहायक-उप-निरीक्षक प्रमोद, साईबर थाना मानेसर, गुरुग्राम।
4. सहायक-उप-निरीक्षक सुनील, इंचार्ज साइबर सैल, गुरुग्राम।
5. सहायक-उप-निरीक्षक अर्जुन, थाना IMT मानेसर, गुरुग्राम।
6. मुख्य सिपाही रामवीर, ACP ऑफिस मानेसर, गुरुग्राम।
7. मुख्य सिपाही सोमबीर, थाना मानेसर, गुरुग्राम।
8. मुख्य सिपाही पवन, थाना बिलासपुर, गुरुग्राम।
9. मुख्य सिपाही नवीन, थाना फरुखनगर, गुरुग्राम।
10. सिपाही नवीन, IT सैल, गुरुग्राम।
11. सिपाही विकास, कार्यालय पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम।
12. सिपाही कुलदीप, कार्यालय पुलिस उपायुक्त मानेसर, गुरुग्राम।
13. सिपाही हितेन्द्र, थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम।
14. सिपाही नीरज, सुरक्षा शाखा पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम।
15. सिपाही प्रवीण, साइबर सैल, गुरुग्राम।
16. सिपाही हरीश, थाना शहर सोहना, गुरुग्राम।
17. सिपाही सुनील कुमार, DCRB शाखा, गुरुग्राम।
18. सिपाही नवीन, साइबर सैल, गुरुग्राम।
19. सिपाही सुशील, अपराध शाखा सेक्टर-31, गुरुग्राम।
20. सिपाही विकास, कार्यालय पुलिस उपायुक्त मानेसर, गुरुग्राम।
21. सिपाही रजनीश, थाना पटौदी, गुरुग्राम।
77 वें स्वतंत्रता दिवस के इन आयोजन के अवसर पर सम्मानित किए गए गुरुग्राम पुलिस के उपरोक्त सभी पुलिसकर्मियों/अधिकारियों को पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा शुभकामनाएं दी गई व उनसे ओर अधिक अच्छे से अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित होकर सेवा करने की कामना भी की।